World Music Day 2021 : 2,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदें ये शानदार ईयरफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट

World Music Day 2021 के खास अवसर पर हम आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा ईयरफोन लेकर आए हैं जिनकी कीमत 2000 रुपये से कम है। आइए इन शानदार ईयरफोन के बारे में जानते हैं विस्तार से।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:35 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:35 AM (IST)
World Music Day 2021 : 2,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदें ये शानदार ईयरफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट
ईयरफोन की प्रात्मिक फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज पूरे विश्व में वर्ल्ड म्यूजिक डे (World Music Day 2021) मनाया जा रहा है। म्यूजिक की बात करें तो इससे मन शांत होता है, बल्कि इसके कारण लोग काफी रिलैक्स भी महसूस करते हैं। हालांकि, हेडफोन या ईयरबड्स दमदार न हो तो इससे म्यूजिक सुनने का मजा खराब हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा ईयरफोन लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 2000 रुपये से कम है। आइए इन ईयरफोन पर डालते हैं एक नजर...

Portronics Harmonics Twins

कीमत : 1,499 रुपये

Portronics Harmonics Twins ईयरबड्स ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस ईयरफोन में माइक्रोफोन दिया गया है। इसके साथ ही ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 मिलेगा, जिसकी रेंज 10 मीटर है। वहीं, यह ईयरबड्स वॉटर प्रूफ हैं।

ZEBRONICS Zeb-Duke

कीमत : 1,545 रुपये

ZEBRONICS के यह ओवर-ईयर हेडफोन बेहद शानदार है। यह हेडफोन ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो इस हेडफोन में ब्लूटूथ वर्जन 5 दिया गया है, जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसके अलावा हेडफोन में दमदार बैटरी मिलेगी, जिसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है।

Realme Buds

कीमत : 1,799 रुपये

रियलमी बड्स में माइक और ब्लूटूथ दिया गया है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसके साथ ही यूजर्स को ईयरफोन में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप देती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो रियलमी बड्स में बिल्ट-इन मैग्नेट और एक्सट्रा बास दिया गया है।

OnePlus Bullets

कीमत : 1,999 रुपये

OnePlus Bullets ईयरफोन में 9.2mm ड्राइवर्स समेत एनर्जी ट्यूब दी गई है, जिसे नॉन-मैटेलिक मिनिरल और सिलिका जेल से बनाया गया है। यह फ्रीक्वेंसी डिसट्रेक्शन और न्वाइज कैंसेलेशन में मदद करता है। इसका डिजाइन वेदर-रेजिस्टेंट है। यह वायरलैस ईयरफोन मैगनेटिक स्विच के साथ आता है जिससे ईयरबड्स को एक साथ क्लिप करने से म्यूजिक को पॉज किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी