WhatsApp Tips: ऐप में बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए भेजना हैं WhatsApp मैसेज, फॉलो करें ये आसान तरीका

आप बिना नंबर सेव किए WhatsApp Message भेज सकते हैं। इस बात पर आपको शायद ही यकीन होगा लेकिन संभव है। हम आपको इस खबर में कुछ तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज भेज पाएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:35 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:00 AM (IST)
WhatsApp Tips: ऐप में बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए भेजना हैं WhatsApp मैसेज, फॉलो करें ये आसान तरीका
WhatsApp की यह फाइल फोटो पिक्सा बे साइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस समय दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी चैटिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल कर रही है। जाहिर है आप भी इस मैसेजिंग ऐप का उपयोग करते होंगे। कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आपने ऑनलाइन कुछ मंगवाया होगा और एड्रेस न मिल पाने के कारण आपने डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को अपनी लोकेशन भेजी होगी। ऐसे में न चाहते हुए भी आपने उसका फोन नंबर सेव किया होगा और उसके बाद व्हाट्सएप पर अपनी लोकेशन भेजी होगी। लेकिन कई तरीके ऐसे भी हैं, जिनकी मदद से आप WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। आज हम यहां आपको इन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।

Android और iOS यूजर्स ऐसे भेजें बिना नंबर सेव किए WhatsApp मैसेज

एंड्राइड और आइओएस यूजर्स अपने फोन का वेब ब्राउजर ओपन करें इस लिंक - http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx को कॉपी करके एड्रेस बार में पेस्ट करें xxxxxxxxxx के जगह पर कंट्री कोड डालकर कॉन्टैक्ट नंबर एंटर करें अब फोन के एंटर बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें हरे रंग का मैसेज बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करें अब आप सीधा व्हाट्सएप पर पहुंच जाएंगे यहां से आप उस कॉन्टैक्ट को मैसेज भेज पाएंगे

बिना नंबर सेव किए WhatsApp मैसेज भेजने का दूसरा तरीका अगर आपके पास किसी अंजान नंबर से कॉल आई है और आप उस कॉन्टैक्ट नंबर को सेव किए बिना मैसेज भेजना चाहते हैं तो रीसेट कॉल पर जाकर आई बटन पर टैप करें इसके बाद वीडियो कॉल ऑप्शन पर टैप करके व्हाट्सएप को चुनें व्हाट्सएप वीडियो कॉल लगने के बाद तुरंत कट कर दें अब व्हाट्सएप पर जाएं यहां राइट कॉर्नर में स्थित आई बटन पर टैप करके मैसेज आइकन पर क्लिक करें अब आप बिना नंबर सेव किए उस कॉन्टैक्ट नंबर को मैसेज भेज पाएंगे

नोट: ये तरीके केवल iPhone यूजर्स के लिए है।

chat bot
आपका साथी