बिना इजाजत के आपको कोई भी WhatsApp Group में नहीं कर पाएगा ऐड, बस कर दें ये सेटिंग

अगर आपको अपकी अनुमति के बिना किसी ने WhatsApp Group पर ऐड कर दिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। आइए जानते हैं इन WhatsApp Tips के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:50 AM (IST)
बिना इजाजत के आपको कोई भी WhatsApp Group में नहीं कर पाएगा ऐड, बस कर दें ये सेटिंग
मैसेंजिंग ऐप WhatsApp की यह है प्रतिकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल सभी लोग अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से कनेक्ट रहने के लिए WhatsApp Group का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है, जब आपको कोई भी किसी भी ग्रुप में आपकी अनुमति के बिना जोड़ देता है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि फालतू के ग्रुप में जुड़ने से कैसे बचा जाए तो इसका जवाब आपको यहां मिलेगा। हम आपको यहां कुछ WhatsApp Tips देने जा रहे हैं। इन टिप्स की सहायता से आप खुद को किसी भी वाट्सऐप ग्रुप में जुड़ने से रोक पाएंगे।

WhatsApp ग्रुप में बिना अनुमति के जुड़ने से बचने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :- सबसे पहले वाट्सऐप ओपन करें राइड साइड में ऊपर की तरफ तीन डॉट पर क्लिक करें सेटिंग में जाकर अकाउंट पर टैप करें Privacy में जाकर Group ऑप्शन पर टैप करें यहां आपको Everyone, My Contacts और My Contacts Except ऑप्शन मिलेगा इन तीनों में से My Contacts Except ऑप्शन को चुनें अब यहां उन कॉन्टैक्ट का चुनाव करें, जो आपको ग्रुप में ऐड कर सकेंगे। इनके अलावा आपको और कोई किसी भी ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा

जल्द आने वाला है यह शानदार फीचर

आपको बता दें कि दिग्गज मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर Message Reactions पर काफी समय से काम कर रहा है। इस फीचर को हाल ही में iOS के बीटा वर्जन पर देखा गया था। अब यह फीचर एंड्राइड बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। इस फीचर के आने से यूजर्स मैसेज पर इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे। उम्मीद है कि इस फीचर को आने वाले दिनों में एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी