पुराना मोबाइल बेचने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो लीक हो जाएगा आपका निजी डाटा

आप पुराने स्मार्टफोन को बेचने का विचार कर रहे हैं। तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि फोन बेचने से पहले हमें क्या करना चाहिए। आज इस खबर में हम आपको कुछ टिप्स देंगे जो आपके बहुत काम आएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 12:42 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 12:42 PM (IST)
पुराना मोबाइल बेचने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो लीक हो जाएगा आपका निजी डाटा
सैमसंग के फोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अक्सर लोग पुराना स्मार्टफोन बेचते समय सिर्फ सिम और मेमोरी कार्ड निकाल लेते हैं, लेकिन जरूरी आईडी लॉग-आउट करना भूल जाते हैं, जिससे उनके निजी डाटा पर खतरा मंडराने लगता है। अगर आप भी अपने पुराने फोन को बेचने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके मतलब की है। यहां आज हम आपको यह बताएंगे कि स्मार्टफोन बेचने से पहले हमें क्या करना चाहिए, जिससे हमारा निजी डाटा सुरक्षित रहेगा। आइए जानते हैं...

मोबाइल फैक्टरी रीसेट कर दें

मोबाइल बचने से पहले फैक्ट्री रीसेट जरूर कर दें। ऐसा करने से आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। साथ ही गूगल से लेकर इंस्टाग्राम तक की आइडी भी डिलीट हो जाएंगी। फैक्ट्री रीसेट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं। यहां आपको बैकअप एंड रीसेट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें। इसके बाद आपके फोन फैक्टरी रीसेट हो जाएगा।

फोन सेल करने से पहले निजी डाटा का बैकअप जरूर लें

मोबाइल बेचने से पहले आप जरूरी डाटा का बैकअप जरूर बना लें। इससे आपका डाटा कभी डिलीट या लीक नहीं होगा। बैकअप बनाने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं और यहां बैकअप विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपका डाटा अपने-आप गूगल ड्राइव में जाकर सेव हो जाएगा। 

गूगल अकाउंट लॉग-आउट जरूर करें

मोबाइल सेल करने से पहले गूगल अकाउंट को जरूर लॉग-आउट करें। इससे आपका निजी डाटा सुरक्षित रहेगा। गूगल अकाउंट लॉग-आउट करने के लिए सेटिंग में जाएं। अब आपको यूजर एंड अकाउंट्स का विकल्प दिखाई देगा, उस पर एंटर करें। यहां आपको रिमूव का विकल्प दिखाई देगा। उस क्लिक करके अकाउंट डिलीट कर दें।

मिल सकती है फोन की अच्छी कीमत

स्मार्टफोन बेचते समय आप अपने फोन का बिल, एक्सेसरी और बॉक्स जरूर दें। इससे संभावित ग्राहक पर पुराने मोबाइल को लेकर अच्छी छवि बनती है, जिससे फोन की कीमत में इजाफा होने की उम्मीद काफी बढ़ जाती है।

chat bot
आपका साथी