WhatsApp पर आई फोटो और वीडियो को करना चाहते हैं हाइड, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

यदि आपके WhatsApp पर ऐसी कोई फोटो या वीडियो आई है जिसे आप किसी को दिखाना चाहते हैं और छिपाने के लिए इंटरनेट पर रास्ता तलाश रहे हैं। तो हम आपको यहां खास WhatsApp Tricks के बारे में विस्तार से बताएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:17 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:17 AM (IST)
WhatsApp पर आई फोटो और वीडियो को करना चाहते हैं हाइड, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
मैसेजिंग ऐप WhatsApp की यह है फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मौजूदा वक्त में हम सभी अपनी फोटो और वीडियो एक-दूसरे के साथ शेयर करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारे वाट्सऐप पर ऐसी वीडियो या फोटो आती हैं, जिन्हें हम किसी को दिखाना नहीं चाहते हैं। इस स्थिति आप वाट्सऐप फोटो और वीडियो को आसानी छिपा सकते हैं। आज हम आपको यहां खास WhatsApp Tricks के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी वाट्सऐप फोटो और वीडियो को छिपा पाएंगे।

ऐसे WhatsApp की फोटो और वीडियो छिपाएं अपने स्मार्टफोन में वाट्सऐप ओपन करें तीन डॉ मेन्यू पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं चैट सेक्शन पर क्लिक करें आपको यहां Media Visibility का ऑप्शन मिलेगा, उसे ऑफ कर दें अब आपकी कोई भी वाट्सऐप फोटो और वीडियो आपके फोन की गैलरी में दिखाई नहीं देगी

किसी विशेष कॉन्टैक्ट या ग्रुप से ऐसे छिपाएं WhatsApp की फोटो और वीडियो

वाट्सऐप ओपन करें उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप चैट को ओपन करें, जिससे आप अपनी निजी फोटो और वीडियो छिपाना चाहते हैं अब उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप चैट के प्रोफाइल नेम पर टैप करें आपको नीचे की तरफ Media Visibility का विकल्प मिलेगा इस बंद कर दें इसके बाद फोटो वीडियो उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप चैट में दिखाई नहीं देगी
chat bot
आपका साथी