Vivo U20 vs Vivo U10: जानें फीचर्स के मामले कितना है अंतर?

Vivo U20 दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत Rs 10990 है। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर पर पेश किया गया है

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 02:00 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 02:01 PM (IST)
Vivo U20 vs Vivo U10: जानें फीचर्स के मामले कितना है अंतर?
Vivo U20 vs Vivo U10: जानें फीचर्स के मामले कितना है अंतर?

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo U20 स्मार्टफोन हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है जो कि इसी साल लॉन्च किए गए Vivo U10 का ही अपग्रेड वर्जन है। दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। लेकिन फोन के प्रोसेसर और डिस्प्ले के अलावा कैमरा मेगापिक्सल में काफी अंतर है। Vivo U20 में कई बेहतर व अपग्रेड फीचर्स का उपयोग किया गया है। आइए जानते हैं Vivo U20 और Vivo U10 कीमत और फीचर्स के मामले में एक-दूसरे से कितना अलग हैं।

Vivo U20 vs Vivo U10: कीमत

Vivo U20 (Review) स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,990 रुपये और 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 11,990 रुपये है। यह फोन रेसिंग ब्लैक और ब्लैज ब्लू कलर वेरिएंट में Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध है। Vivo U10 भी इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ दो स्टोरेज माडॅल में उपलब्ध है। इसके 3GB + 32GB मॉडल को 8,990 रुपये और 3GB + 64GB मॉडल को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Vivo U20 vs Vivo U10: डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर

Android 9 Pie ओएस पर आधारित Vivo U20 में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 90.3 प्रतिशत के स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ 1080 x 2340 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मौजूद है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

Vivo U10 (Review) में 720x1544 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 89 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मौजूद है। लेकिन यह फोन Qualcomm के पुराने Snapdragon 665 प्रोसेसर पर काम करता है। 

Vivo U20 vs Vivo U10: कैमरा और बैटरी

Vivo U20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX499 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। फोन में सेल्फी के लिए यूजर्स 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा का लाभ उठा सकते हैं। 

Vivo U10 में भी ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, लेकिन दोनों फोन के मेगापिक्सल में काफी अंतर है। Vivo U10 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस शामिल है। जबकि 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का आनंद लिया जा सकता है। 

पावर बैकअप की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 5,000एमएएच बैटरी की सुविधा मिलेगी। साथ ही कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4G LTE सपोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए दोनों फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है।  

Vivo U20 vs Vivo U10: निष्कर्ष

Vivo U20 और Vivo U10 में दिए गए फीचर्स में यूजर्स को थोड़ा बदलाव जरूर नजर आएगा। जहां फोन की बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स में काफी हद तक समानता है। वहीं कैमरा के मेगापिक्सल में अंतर है। Vivo U20 में दिया गया कैमरा बेहतर फोटोग्राफी का अहसास करता है। साथ ही Vivo U20 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। हालांकि यूजर्स अपने बजट और आवश्यक फीचर्स के अनुसार फोन का चयन कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी