Upcoming smartphones 2021: Asus Zenfone 8 से लेकर Realme GT तक कई नए स्मार्टफोन इस महीने होंगे लॉन्च

Upcoming smartphones 2021 Asus Zenfone 8 से लेकर Realme GT तक कई नए स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च होने वाले हैं। इस सभी डिवाइस से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं जिनसे संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:14 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:14 AM (IST)
Upcoming smartphones 2021: Asus Zenfone 8 से लेकर Realme GT तक कई नए स्मार्टफोन इस महीने होंगे लॉन्च
स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Upcoming smartphones 2021: स्मार्टफोन लवर्स के लिए अगस्त का महीना बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस माह कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Flip 3 से लेकर ASUS Zenfone 8 तक शामिल हैं। आज इस खबर में हम आपको उन अगामी डिवाइस के बारे में बताएंगे, जो अगस्त में लॉन्च होने वाले हैं। आइए जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोन की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Samsung Galaxy Z Flip 3

Samsung अपने शानदार फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 3 को इस महीने लॉन्च कर सकता है। इस अगामी डिवाइस से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं, जिनसे संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी मिली है। इन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्ले और Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, यह डिवाइस ग्राहकों के लिए ग्रीन, लाइट पर्पल, ग्रे, ब्लैक, पिंक, डार्क ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

iQOO 8 5G

iQOO 8 5G स्मार्टफोन काफी समय से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में सामने आई कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह डिवाइस 4 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च होगा। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO 8 5G स्मार्टफोन में LTPO डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा डिवाइस में Snapdragon 888 चिपसेट और 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Realme GT

रियलमी ने Realme GT स्मार्टफोन को जून में पेश किया था। अब कंपनी इस डिवाइस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme GT 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है।

ASUS Zenfone 8

ASUS Zenfone 8 को मई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे भारतीय बाजार में नहीं उतारा गया। हाल ही में दिनेश शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान ASUS Zenfone 8 की भारत में लॉन्चिंग का सकेंत दिया है। हालांकि, उन्होंने आसुस जेनफोन 8 की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा अभी तक नहीं किया है। फीचर की बात करें तो आसुस जेनफोन 8 में 5.9 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर, 12GB रैम और 4,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी