Father's Day पर गिफ्ट करें ये टॉप-5 फीचर फोन, कीमत 3000 रुपये से कम

Father s Day 2021 देशभर में 20 जून 2021 यानी रविवार को Fathers Day सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे खास मौके पर कुछ खास तोहफे देने चाहिए जो ना सिर्फ यादगार हों बल्कि वो आपके पिता की जरूरत को पूरा करते हों।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:10 AM (IST)
Father's Day पर गिफ्ट करें ये टॉप-5 फीचर फोन, कीमत 3000 रुपये से कम
यह फीचर फोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Fathers Day 2021 बस चंद दिनों की दूरी पर है। देशभर में 20 जून 2021 यानी रविवार को Father's Day सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे खास मौके पर कुछ खास तोहफे देने चाहिए, जो ना सिर्फ यादगार हों, बल्कि वो आपके पिता की जरूरत को पूरा करते हों। ग्रामीण भारत के ज्यादातर परिवारों में आज भी पैरेंट्स की-पैड वाले फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी एक वजह है कि पैरेंट्स की-पैड वाले फीचर फोन को चलाना खुद के लिए आसान मानते हैं। पैरेंट्स की इसी जरूरत को जरूरत को ध्यान में रखकर हम Father's Day के लिए टॉप-5 फीचर फोन लेकर आये हैं, जिसे चलाना कफी आसानी है। साथ ही इसमें इंटरनेट एक्सेस मिलता है।

Nokia 105 SS

Nokia 105 SS स्मार्टफोन की कीमत 1229 रुपये है। Nokia 105 में 1.77 इंच की स्क्रीन और 4MB की रैम दी गई है। फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 800mAh की बैटरी दी गई है। फोन में एफएम और 3.5mm का ऑडियो जैक भी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन में करीब 25 घंटे का टॉक टाइम ऑफर किया जाता है।

itel Magic 2

itel Magic 2 4G की कीमत 2,349 रुपये है। फोन HD कॉल क्वॉलिटी के साथ आता है। इसमें वाई-फाई के साथ ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है। फोन 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आएगा। साथ ही 12 माह की गारंटी और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। इसमें एक 1.3MP रियर कैमरा दिया जाएगा, जो फ्लैश सपोर्ट के साथ आएगा। itel Magic 2 4G स्मार्टफोन में एक 2.4 इंच QVGA 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 128 MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो 64 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। फोन में 1900mAh की बैटरी दी गई है। फोन 24 दिनों की स्टैंडबॉय टाइम के साथ आएगा।

Jio Phone 2

Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपये है। फोन को 2.4 इंच का डिस्प्ले, 2,000 एमएएच की बैटरी, 4जी, क्वार्टी की-बोर्ड का सपोर्ट मिला है। इसके साथ ही इस फोन में 512MB रैम और 4GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। JioPhone 2 के बैकपैनल में 2MP का कैमरा और फ्रंट में 0.3MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, यह फोन व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल असिस्टेंट और फेसबुक को सपोर्ट करता है।

Lava A3

Lava A3 स्मार्टफोन की कीमत 955 रुपये है। फोन में 4MB रैम दी गई है। साथ ही फोन 1.8 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह 800mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Guru Music 2

Samsung Guru Music 2 स्मार्टफोन में 2 इंच QQVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन का रेजोल्यूशन 128x160 पिक्सल होगा। फोन की कीमत 1625 रुपये है। फोन में 208 MB की स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए 800mAh की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 0.3MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी