ये 7 दमदार Smartphone, Smart Tv और Smart Band इस हफ्ते भारत में देंगे दस्तक, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

फेस्टिवल सीजन को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से स्मार्टफोन स्मार्ट टीवी और फिटनेस बैंड की लंबी सीरीज लॉन्च की जा रही हैं। इस हफ्ते जिन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग होगी उसमें Xiaomi Realme समेत कई कंपनियों के डिवाइस शामिल हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:01 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:22 AM (IST)
ये 7 दमदार Smartphone, Smart Tv और Smart Band इस हफ्ते भारत में देंगे दस्तक, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Upcoming Smartphone: भारत समेत दुनियाभर में इस हफ्ते कुछ बड़े लॉन्च होने जा रहे हैं। आगामी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और फिटनेस बैंड की लंबी सीरीज लॉन्च की जा रही हैं। इस हफ्ते जिन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग होगी, उसमें Xiaomi की Redmi ब्रांडेड स्मार्ट टीवी, Realme Narzo 50 स्मार्टफोन समेत स्मार्ट टीवी और फिटनेस बैंड शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-

Xiaomi Red Tv लॉन्च डेट - 22 सितंबर 2021 कीमत - 30,000 रुपये

नई Redmi TV सीरीज में 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज की दो स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया जाएगा। इसमें दमदार 20W ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलेगा। साथ ही इमर्शिव सराउंड साउंटड दिया गया है। यह PatchWall 4 सपोर्ट के साथ आएगी। यह एंड्राइड TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी। इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और लो लेटेंसी ऑडियो का सपोर्ट दिया जाएगा। Redmi Smart TV में शानदार ब्राइटनेस और क्रिप्स इमेज और Vivid पिक्चर इंजन दिया जाएगा।

iQOO Z5

लॉन्च डेट - 23 सितंबर कीमत - 30,000 रुपये

iQOO Z5 स्मार्टफोन को चीन में 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। वही फोन को भारत में इस माह के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। iQOO Z5 में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 778 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में LCD डिस्प्ले के बजाय 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED पैनल हो सकता है। iQoo Z5 में एक 5,000mAh की बैटरी पैक दिया जा सकता है, 96 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक, 18.3 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 10.4 घंटे के गेमिंग के साथ आएगा।

Realme Narzo 50

लॉन्च डेट - 24 सितंबर कीमत - 20,000 रुपये

Realme Narzo 50 स्मार्टफोन में 12nm MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। जिसमें ARM Mali G52 GPU का सपोर्ट मिलेगा। फोन 6,000mAh की बैटरी पैक के साथ आती है। Realme Narzo 50 सीरीज को एक "सुपर पावर सेविंग मोड" दिया गया है। फोन 144 घंटे की कॉल के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा दो 2MP का अतिरिक्त पोर्ट्रेट और मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। फोन सुपर नाइटस्कैप मोड कैमरा फीचर्स के साथ आएगा।

Realme Band 2 लॉन्च डेट - 24 सितंबर संभावित कीमत - 3000 रुपये

Realme Band 2 में 1.4 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 167 x 320 पिक्सल और ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें 50 वॉच फेस के साथ ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर के स्ट्रेप्स दिए गए हैं। इसके अलावा फिटनेस बैंड में पीपीजी ऑप्टिकल हार्ट-रेट सेंसर मिलेगा, जो हर पांच मिनट के बाद यूजर की हार्ट-बीट मॉनिटर करता है। Realme Band 2 में ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर दिया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी