15 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं, 4000mAh की बैटरी वाले ये स्मार्टफोन्स

यूजर्स की बढ़ती जरूरतों के हिसाब से स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां ज्यादा पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने लगीं हैं

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 10:56 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:38 AM (IST)
15 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं, 4000mAh की बैटरी वाले ये स्मार्टफोन्स
15 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं, 4000mAh की बैटरी वाले ये स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ज्यादा डाटा खपत और इस्तेमाल की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म न हो, इसके लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने ज्यादा पावरफुल बैटरी स्मार्टफोन्स में देना शुरू कर दिया है। हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M सीरीज को 5,000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इससे पहले साल की आखिरी तिमाही में Xiaomi Redmi Note 6 Pro को 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। आज हम आपको मिड बजट रेंज में 4000mAh की बैटरी के साथ मिलने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं

Asus Zenfone Max Pro M2 (कीमत 12,999 रुपये)

Asus ZenFone Max Pro M2 को पिछले साल के आखिरी तिमाही में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की एक और खास बात यह है कि फोन स्टॉक एंड्राइड के साथ आता है। फोन का बेस वेरिएंट 3GB रैम के साथ आता है। फोन में 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 2180 x 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है।Asus Zenfone Max Pro M2 के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 660 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

इसका प्रोसेसर एड्रिनो 512 जीपीयू से लैस है। इसके रैम की बात करें तो फोन 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के कैमरे की बात करें तो यह भी ड्यूल रियर कैमरे के साथ आता है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें Sony IM486 सेंसर लगा है। प्राइमरी कैमरे का अपर्चर f/1.8 दिया गया है। सेकेंडरी कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 दिया गया है।

Redmi Note 6 Pro (कीमत 12,999 रुपये से शुरू)

Xiaomi Redmi Note 6 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन को नवंबर 2018 में भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि यह Xiaomi का पहला स्मार्टफोन है जो क्वॉड कैमरा फीचर के साथ आता है। इसके रियर में और फ्रंट में ड्यूल कैमरा दिया गया है। फोन दो रैम वेरिएंट 4GB और 6GB के साथ आता है। इन दोनों ही वेरिएंट्स में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। फोन का हाई एंड वेरिएंट आपको 14,999 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल व्यू नॉच डिस्प्ले दिया गया है।

डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 और रिजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.8GHz Qualcomm स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ग्राफिक्स की बेहतर क्वालिटी के लिए एड्रिनो 509GPU दिया गया है। फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन में पावरफुल 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन का रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Motorola One Power (कीमत 15,999 रुपये से शुरू)

Motorola One Power में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2246 × 1080 पिक्सल दिया गया है। फोन का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह 1.6 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जो एड्रिनो 560 जीपीयू पर काम करता है। फोन 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M20 (कीमत 10,990 रुपये से शुरू)

Samsung Galaxy M20 को पिछले महीने भारत में बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये है। वहीं, हाई एंड वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है। स फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले में वाडरड्रॉप वी-नॉच फीचर दिया गया है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 फीसद तक दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एक्सीनॉस 7904 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3GB/4GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 32GB/64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे के साथ डिस्प्ले फ्लैश ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

IRCTC अकाउंट बनाने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स

Redmi Note 7 Pro, Galaxy S10, Nokia 9 समेत ये स्मार्टफोन्स फरवरी में हो सकते हैं लॉन्च

Oppo K1 vs Nokia 7.1 vs Vivo V9 Pro: कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशन 

chat bot
आपका साथी