Realme Narzo 30 Pro 5G vs Poco X3: जानिए कीमत और फीचर्स के मामले में कौन है बेस्ट?

Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कीमत और फीचर्स के मामले में बाजार में मौजूद Poco X3 से कड़ी टक्कर मिल सकती हैं। आइए जानते हैं दोनों कितना अंतर है?

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:49 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:49 AM (IST)
Realme Narzo 30 Pro 5G vs Poco X3: जानिए कीमत और फीचर्स के मामले में कौन है बेस्ट?
यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme भारतीय बाजार में अपनी Narzo 30 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro 5G और Narzo 30A को लॉन्च किया है। जो कि कई शानदार फीचर्स से लैस हैं। Realme Narzo 30 Pro 5G की बात करें तो यह स्मार्टफोन पावरफुल MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस बजट में आपको बाजार में कई स्मार्टफोन मिल जाएंगे लेकिन Poco X3 फीचर्स के मामले में Realme Narzo 30 Pro 5G को टक्कर दे सकता है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स की दौड़ में Realme Narzo 30 Pro 5G और Poco X3 में से कौन निकला आगे?

Realme Narzo 30 Pro 5G vs Poco X3: कीमत

Realme Narzo 30 Pro 5G की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 4 मार्च को शुरू होगी और यह एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा।

वहीं पोको Poco X3 के 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है। जबकि इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 18,499 रुपये है। 

Realme Narzo 30 Pro 5G vs Poco X3: डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

Realme Narzo 30 Pro 5G में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। फोन मूें 120Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो 800यू प्रोसेसर पर पेश किया गया है जो कि यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस क्षमता प्रदान करने में सक्षम है। 

Poco X3 की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 1,080x2,340 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर से लैस है। 

Realme Narzo 30 Pro 5G vs Poco X3: कैमरा और बैटरी

Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। जबकि 2MP का मैक्रो शूटर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट के साथ 16MP का सेल्फी कैमरे का उपयोग किया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें यूजर्स को 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Poco X3 में आपको क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 13MP का वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा सेगमेंट में पोको एक्स3 ने बाजी मार ली है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो​ कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Realme Narzo 30 Pro 5G vs Poco X3: किसने मारी बाजी?

दोनों ही स्मार्टफोन में यूजर्स को शानदार फीचर्स की सुविधा मिलेगी। परफॉर्मेंस के मामले में यह दौड़ Realme Narzo 30 Pro 5G ने जीती है क्योंकि इसमें लेटेस्ट MediaTel Helio 800U प्रोसेसर दिया गया है। जबकि कैमरे की दौड़ में Poco X3 आगे निकल गया। दोनों स्मार्टफोन में बैटरी क्षमता एक समान हैं। 

chat bot
आपका साथी