15,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये शानदार गेमिंग स्मार्टफोन, एचडी डिस्प्ले के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर और बैटरी

भारतीय बाजार में कई गेमिंग स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जिनकी कीमत बजट रेंज में है। इनमें Realme Narzo 30A से लेकर Poco M3 Pro तक शामिल हैं। इन सभी डिवाइस में एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा सभी डिवाइस में दमदार प्रोसेसर और बैटरी मिलेगी।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 12:02 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:02 PM (IST)
15,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये शानदार गेमिंग स्मार्टफोन, एचडी डिस्प्ले के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर और बैटरी
गेमिंग स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कॉल ऑफ ड्यूटी (Call Of Duty) और अस्फाल्ट (Asphalt) जैसे गेम के कारण भारतीय बाजार में गेमिंग स्मार्टफोन की मांग बढ़ गई है। इस मांग को ध्यान में रखकर अब ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बजट सेगमेंट में गेमिंग स्मार्टफोन उतार रही है। इनमें Realme Narzo 30A से लेकर Poco M3 Pro तक शामिल हैं। अगर आप अपने लिए किफायती गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा गेमिंग फोन के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। आइए इन डिवाइस पर डालते हैं एक नजर...

Realme Narzo 30A

कीमत : 8,999

Realme Narzo 30A स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत है। इस डिवाइस में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसका अपर्चर f/2.2 है। जबकि सेकेंड्री लेंस के तौर पर मोनोक्रोस सेंसर का सपोर्ट मिलेगा, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। फोन सुपर नाइट मोड, क्रोम बूस्ट, पोर्टेट मोड दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।

Micromax IN 1

कीमत : 9,999 रुपये

Micromax IN 1 भारतीय स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि इस फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है।

Moto G30

कीमत : 10,999 रुपये

Moto G30 स्मार्टफोन में 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिवाइस में Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका पहला 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Poco M3 Pro 5G

कीमत : 13,999 रुपये

Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन 6.5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

chat bot
आपका साथी