IRCTC पर अब बिना पैसे दिए होगी टिकट बुकिंग, जानें ePayLater विकल्प के बारे में

IRCTC के तहत आप टिकट पहले बुक कर सकते हैं और आपको पेमेंट बाद में करना होगा। इस सर्विस का इस्तेमाल करने से पहले आपको ePayLater में साइन अप करना होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 03:00 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 07:49 AM (IST)
IRCTC पर अब बिना पैसे दिए होगी टिकट बुकिंग, जानें ePayLater विकल्प के बारे में
IRCTC पर अब बिना पैसे दिए होगी टिकट बुकिंग, जानें ePayLater विकल्प के बारे में

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्रेन टिकट बुक करने के लिए लंबी लाइन में लगना काफी पुराना हो गया है। वहीं, अगर आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC से भी टिकट बुक करते हैं तो भी आपको टिकट कंफर्म मिलेगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं होती है। खासतौर से तब जब आपको तत्काल टिकट करनी हो। वहीं, अगर आपको तत्काल में टिकट मिल भी जाता है तो भी कई बार पेमेंट फेल होने के चलते आपकी सीट बुक नहीं हो पाती है। यह परेशानी कई यूजर्स को आती है। इससे निपटने के लिए IRCTC ने कुछ समय पहले ePayLater की सुविधा पेश की थी।

इस सर्विस के तहत आप टिकट पहले बुक कर सकते हैं और आपको पेमेंट बाद में करना होगा। इस सर्विस का इस्तेमाल करने से पहले आपको ePayLater में साइन अप करना होगा। इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस सर्विस को Arthashastra Fintech Pvt. Ltd द्वारा मैनेज किया जाता है।

1. सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर साइन इन करना होगा। इसके बाद आपको टिकट बुक करने के लिए बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन की डिटेल डालकर अपने मुताबिक ट्रेन का टिकट बुक करना होगा।

2. टिकट बुक करते समय यात्रियों को अलग-अलग सभी पैसेंजर्स की डिटेल्स भरनी होती हैं। इसमें भी कई बार समय वेस्ट हो जाता है और टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती है। ऐसे में आप मास्टरलिस्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह इस्तेमाल करें मास्टर लिस्ट फीचर

3. इसके बाद जब आप पेमेंट के लिए चेकआउट कर रहे होंगे तो आपको पेमेंट ऑपशन्स मिलेंगे। यहां आपको नीचे की तरफ Pay on Delivery/Paylater का विकल्प चुनना होगा। अब ePayLater सेलेक्ट करें।

4. अब ePayLater का पेज ओपन होगा। यहां आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा और OTP एंटर करना होगा।

5. ऐसा करने से आपके टिकट की बुकिंग कंफर्म हो जाएगी।

6. टिकट बुक होने के बाद आपके पास ट्रांजेक्शन की तारीख से 14 दिन का समय होगा। इस समय में आपको टिकट का पेमेंट करना होगा। ऐसे में टिकट बुकिंग के दौरान बिना पेमेंट किए ही आपका टिकट आसानी से बुक हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी