क्या आपको भी किसी ने WhatsApp पर कर दिया है ब्लॉक? यहां जानें मैसेज भेजने का आसान तरीका

WhatsApp के ब्लॉक फीचर के जरिए यूजर्स किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं। यदि आपको भी वाट्सऐप पर किसी ने ब्लॉक किया है तो यह खबर आपके काम आएगी। इसमें उन दो तरीकों की जानकारी मिलेगी जिससे आप ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेज पाएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:06 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:11 PM (IST)
क्या आपको भी किसी ने WhatsApp पर कर दिया है ब्लॉक? यहां जानें मैसेज भेजने का आसान तरीका
WhatsApp की यह है फाइल फोटो पिक्सा बे से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर आपको आपके दोस्त या परिवार के सदस्य ने किसी कारणवश ब्लॉक कर दिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर में दो ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप ब्लॉक करने वाले यूजर को आसानी से मैसेज भेज पाएंगे। आइए जानते हैं...

पहला तरीका : पर्सनल WhatsApp Group बनाकर भेजें मैसेज

ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज सेंड करने के लिए आप अपने और उसके दोस्त या परिवार के किसी भी सदस्य की मदद से एक वाट्सऐप ग्रुप बनाएं इस ग्रुप में उस यूजर को भी जोड़ें, जिसने आपको ब्लॉक किया है ग्रुप बनने के बाद आपका कॉमन दोस्त या परिवार का सदस्य उस ग्रुप को छोड़ देगा अब वाट्सऐप ग्रुप में आप वो यूजर रह जाएंगे, जिसमें आपको ब्लॉक किया है यहां आप ब्लॉक करने वाले यूजर से बात कर पाएंगे

दूसरा तरीका : WhatsApp अकाउंट डिलीट करके दोबारा बनाएं

WhatsApp ओपन करें सेटिंग में जाएं यहां अकाउंट डिलीट का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें अब अपना फोन नंबर डालकर दोबारा डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक करें इतना करते ही आपका वाट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाएगा वाट्सऐप दोबारा इंस्टॉल करके अकाउंट क्रिएट करें अब आप उस यूजर को मैसेज भेज पाएंगे, जिसने आपको वाट्सऐप पर ब्लॉक किया था

नोट : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने वाट्सऐप अकाउंट को डिलीट कर देंगे, तो आप सभी वाट्सऐप ग्रुप से बाहर हो जाएंगे। आपको दोबारा ग्रुप में जुड़ने के लिए ग्रुप एडमिन से अनुरोध करना होगा।

इस फीचर पर चल रहा है काम

वाट्सऐप अपने लिए यूजर्स की सुविधा के लिए एक खास फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Voice notes है। इस फीचर के आने से यूजर्स वॉयस मैसेज भेजने से वॉयस नोट को सुन पाएंगे। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि वॉयस नोट्स फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी