Apple ID Password को रिसेट करने का सबसे आसान तरीका, जाने स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

iPhone का उपयोग करने के लिए हमें Apple Id की जरूरत होती है। कई बार हम आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं जिसके बाद हमें समस्या का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको यहां एप्पल आईडी का पासवर्ड रिसेट करने का तरीका बताएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 04:35 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 04:35 PM (IST)
Apple ID Password को रिसेट करने का सबसे आसान तरीका, जाने स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
Apple ID की प्रतिकात्मक फाइल फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में हम सभी अपने निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड (Pasword) का इस्तेमाल करते हैं। हर आईडी के लिए पासवर्ड रखना बहुत जरूरी होता है। लेकिन मुश्किल तब बढ़ जाती है, जब हम पासवर्ड भूल जाते हैं। अगर आप एप्पल यूजर हैं और अपनी आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां एक प्रॉसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी एप्पल आईडी (Apple Id) के पासवर्ड को आसानी से रिसेट कर पाएंगे।

ऐसे रिसेट करें Apple Id का पासवर्ड (How To Reset Apple ID Password)

पासवर्ड रिसेट करने के लिए ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां Forgot Apple ID or password का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा यहां एप्पल आईडी की Key की आवश्यकता होगी, जो मुख्य रूप से आपकी प्राथमिक ईमेल आईडी होगी जिसे आपने अपने एप्पल अकाउंट के लिए सेट किया था इसके बाद एक और पेज ओपन होगा, यहां अपना नाम और ई-मेल एड्रेस एंटर करके I need to reset my password ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको पासवर्ड रिसेट करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे, जिसमें पहला ईमेल और दूसरा सिक्योरिटी प्रश्न होगा इन दोनों विकल्प में से किसी एक को चुनें आप ईमेल प्रोसेस को चुनते हैं तो आपके प्राथमिक ईमेल आईडी पर एप्पल की ओर से ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें कुछ निर्देश दिए गए होंगे। इनके जरिए आप पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ यदि आप सिक्योरिटी प्रश्न का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको इन प्रश्नों के सही जवाब देने होंगे। इसके बाद ही आप पासवर्ड रिसेट कर सकेंगे

अकाउंट रिकवरी के जरिए ऐसे करें पासवर्ड रिसेट (How To Reset Password Via Account Recovery)

एप्पल आईडी का पासवर्ड रिसेट करने के लिए रिक्वेस्ट अकाउंट रिकवरी पर क्लिक करें अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर की पुष्टि करने के लिए एप्पल की तरफ से कॉल और टेक्स्ट के तौर नोटिफिकेशन भेजा जाएगा इसमें एक कोड होगा, जिसे आपको एप्पल की वेबसाइट पर जाकर iForgot ऑप्शन में एंटर करना होगा इसके बाद आप अपनी एप्पल आईडी के पासवर्ड को रिसेट कर पाएंगे

chat bot
आपका साथी