Gmail से जरूरी Email हो गया है डिलीट, मत लें टेंशन, ऐसे करें रिकवर

How to recover deleted email in Gmail account आपने गलती से जरूरी Email डिलीट कर दिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर में आसान तरीका बताएंगे जिसकी सहायता से आप डिलीट हुए Email रिकवर कर पाएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 03:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:00 AM (IST)
Gmail से जरूरी Email हो गया है डिलीट, मत लें टेंशन, ऐसे करें रिकवर
Gmail की यह फाइल फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। How to recover deleted email in Gmail account: Gmail एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए हम Email भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारे Inbox में इतने सारे अनावश्यक ईमेल इकट्ठा हो जाते हैं, जिन्हें हम डिलीट कर देते हैं। लेकिन इस दौरान हम गलती से उन Emails को भी डिलीट कर देते हैं, जो हमारे लिए बहुत जरूरी होते हैं। इसलिए आज हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप डिलीट हुए ईमेल को आसानी से रिकवर कर पाएंगे।

Laptop और Computer यूजर्स ऐसे रिकवर करें डिलीट हुए Emails

डिलीट हुए ईमेल को रिकवर करने के लिए अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर Gmail ओपन करें लेफ्ट कॉर्नर पर जाकर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें यहां आपको Trash ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें अब आपको यहां वो ईमेल दिखाई देंगे, जो आपने डिलीट किए थे ऊपर की तरफ आपको मूव टू का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके इनबॉक्स पर टैप करें इस तरह आप डिलीट हुए ईमेल को रिकवर कर पाएंगे

iPhone और iPad यूजर्स ऐसे रिकवर करें डिलीट हुए Emails

Gmail ऐप ओपन करें अब लेफ्ट साइड में बने तीन लाइन वाले मेन्यू पर टैप करें यहां आपको Trash विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें आपको वो Email दिखाई देंगे, जो कुछ समय पहले आपने डिलीट किए थे अब डिलीट हुए ईमेल पर क्लिक करके तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करें आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा, उसमें मूव ऑप्शन पर टैप करें इसके बाद इनबॉक्स पर क्लिक कर दें इतना करते ही आपके सभी डिलीट हुए ईमेल रिकवर हो जाएंगे

Android यूजर्स ऐसे रिकवर करें डिलीट हुए Emails Gmail ऐप ओपन करें लेफ्ट कॉर्नर में स्थित तीन लाइन वाले मेन्यू पर टैप करें यहां आपको Trash विकल्प मिलेगा, उसपर टैप करें यहां से उस ईमेल को चुनें, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं अब आप राइट साइड में थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करके मूव सेक्शन में जाकर Inbox पर टैप करें इतना करते ही डिलीट हुआ ईमेल रिकवर हो जाएगा

chat bot
आपका साथी