घर बैठे Aadhaar से UAN करें लिंक, बेहद आसान है प्रोसेस, यहां जानें डिटेल

Aadhaar-UAN Link Online यूएएन को आधार नंबर से लिंक करने की डेडलाइन सबसे पहले पहले 31 मई 2021 थी जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 कर दिया गया था जिसे आखिरी बार बढ़ाकर 30 नवंबर 2021 किया गया था।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:32 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:37 AM (IST)
घर बैठे Aadhaar से UAN करें लिंक, बेहद आसान है प्रोसेस, यहां जानें डिटेल
आधार से यूएएन लिंक की प्रतीकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Aadhaar-UAN Link Online: आधार नंबर (Aadhaar Number) से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN को लिंक करना अनिवार्य हो गया है। इसकी डेडलाइन कल यानी 30 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। ऐसे में अगर आधार से यूएएन लिंक नहीं किया है, तो आज ही कर लें। अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो 1 दिसंबर 2021 से आपको कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इससे जहां एक तरफ कर्मचारी अपनी सैलरी का मंथली हिस्सा ईपीएफ (EPF) खाते में नहीं डाल सकेंगे। वही प्रोविडेंट फंड निकालने में भी दिक्कत आएगी। यूएएन को आधार नंबर से लिंक करने की डेडलाइन सबसे पहले पहले 31 मई 2021 थी, जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 कर दिया गया था, जिसे आखिरी बार बढ़ाकर 30 नवंबर 2021 किया गया था। 

कैसे ऑनलाइन आधार से यूएएन को करें लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं। यूएएन और पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉग इन करें। इसके बाद ‘मैनेज’ टैब में KYC ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आप आधार नंबर नहीं डालना चाहते हैं तो वर्चुअल आईडी नंबर डाल सकते हैं। फिर आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन के लिए अप्रूवल देना होगा। इसके बाद 'सेव' बटन पर क्लिक करना होगा।  अब आपकी रिक्वेस्ट 'पेंडिंग केवाईसी' में दिखेगी और आपके इंप्लॉयर को अपना अप्रूवल देना होगा ताकि यूएएन, आधार से लिंक हो सके। अप्रूव किए जाने के बाद उपलब्ध कराए गए डेटा को यूआईडीएआई के डेटा से वेरिफाई किया जाएगा। ईपीएफओ से अप्रूवल मिल जाने के बाद आधार आपके पीएफ खाते से जुड़ जाएगा और आपको अपनी आधार जानकारी के सामने Verify लिखा मिलेगा।

आधार को यूएएन से कैसे Umang ऐप से करें लिंक  सबसे पहले Umang ऐप डाउलोड करे। इसके बाद epfo लिंक पर क्लिक करें. फिर KYC सर्विस पर क्लिक करना होगा। फिर 'आधार सीडिंग' ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।  फिर यूएएन नंबर दर्ज करें। फिर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। इस तरह सारी डिटेल दर्ज करने करने के बाद आपका आधार आपके यूएएन नंबर से लिंक हो जाएगा। 

chat bot
आपका साथी