WhatsApp की बेहद ही खास ट्रिक, बिना ऐप खोले ऐसे पता करें कौन-कौन है ऑनलाइन

Whatsapp की कई ट्रिक्स ऐसी भी हैं जिनकी जानकारी बहुत कम यूजर्स को है। तो आज हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप बिना ऐप ओपन किए यह जान सकेंगे कि आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कौन-कौन एक्टिव है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 07:32 AM (IST)
WhatsApp की बेहद ही खास ट्रिक, बिना ऐप खोले ऐसे पता करें कौन-कौन है ऑनलाइन
मैसेजिंग ऐप WhatsApp की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp टेक्स्ट मैसेज से लेकर वीडियो और फोटो शेयर करने तक के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस मैसेजिंग ऐप से जुड़ी हजारों ट्रिक मौजूद हैं। इन ट्रिक्स के बारे में ज्यादातर यूजर्स को पता है। लेकिन कई ट्रिक ऐसी भी हैं, जिनकी जानकारी बहुत कम यूजर्स को है। तो आज हम आपको यहां WhatsApp से जुड़ी एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप खुद ऑनलाइन आए बिना यह जान सकेंगे कि आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कौन-कौन एक्टिव है। आइए जानते हैं...   

इस ऐप को करें डाउनलोड 

आप ऑनलाइन आए बिना यह जानना चाहते हैं कि आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कौन-कौन ऑनलाइन है, तो आपको सबसे पहले गूगल पर GBWhatsApp सर्च करना होगा और सामने आए पहले लिंक से इसकी एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद आप एपीके फाइल के जरिए GBWhatsApp ऐप को फोन में इंस्टॉल करें।     

नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक थर्ड पार्टी ऐप है। इसे आप अपने रिस्क पर डाउनलोड करें।  

ऐसे करें इस्तेमाल GBWhatsApp ऐप डाउनलोड करने के बाद सेटिंग में जाएं। आपको यहां Main/Chat screen का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। Contact Online Toast के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप उस कॉन्टैक्ट को चुनें, जिसका आप ऑनलाइन स्टेटस की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। अब जब भी आपके द्वारा चुना गया कॉन्टैक्ट ऑनलाइन आएगा, तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा। 

IOS यूजर्स के लिए नया फीचर हुआ लॉन्च

WhatsApp ने हाल ही अपना सबसे शानदार फीचर लॉन्च किया है, जो कि खास तौर पर iOS यूजर के लिए है। जिसमें आप अलग-अलग चैट विंडोज में अलग-अलग बैकग्राउंड लगा सकते हैं। मतलब यूजर WhatsAp कॉन्टैक्ट्स की चैट विंडो में अपने हिसाब से कोई भी वॉलपेपर लगा सकते हैं। नए ऑप्शन में यूजर्स हर चैट के लिए अलग वॉलपेपर के अलावा डार्क मोड में अलग वॉलपेपर लगा सकते हैं। साथ ही यूजर्स वॉलपेपर की ओपेसिटी को भी एडिट कर पाएंगे। यूजर्स को 32 नए ब्राइट वॉलपेपर्स और 29 नए डार्क वॉलपेपर्स समेत कुल 61 कस्टम वॉलपेपर मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी