Whatsapp में छिपा सकते हैं अपनी पर्सनल चैट, फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

Whatsapp पर सभी लोग किसी न किसी के साथ चैट करते हैं। लोगों के मन में डर बना रहता है कि कोई उनकी निजी चैट पढ़ न ले। तो ऐसे में हम आपको एक खास ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी पर्सनल चैट को छिपा सकेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:52 AM (IST)
Whatsapp में छिपा सकते हैं अपनी पर्सनल चैट, फॉलो करें ये सिंपल टिप्स
व्हाट्सएप की यह फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हम सभी के WhatsApp में ऐसे कॉन्टैक्ट होते हैं, जिनसे हम ज्यादा बात करते हैं। साथ ही हमारे मन में यह डर भी बना रहता है कि कोई हमारी पर्सनल चैट न पढ़ ले। जाहिर है आप भी किसी न किसी से बात करते होंगे और आपके मन में भी यह डर बना होगा। तो ऐसे में आज हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके आप अपनी निजी चैट को बिना डिलीट किए छिपा सकते हैं। आइए जानते हैं...   

ऐसे छिपाएं अपनी निजी चैट  सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।   इसके बाद जिस चैट को आप छिपाना चाहते हैं, उस पर थोड़ी देर तक प्रेस करें।  अब आपको ऊपर की तरफ आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।   इतना करने के बाद आपकी निजी चैट छिप जाएगी।

iphone यूजर्स ऐसे छिपाएं निजी चैट

Whatsapp ओपन करें और चैट लिस्ट में जाएं।  अब उस कॉन्टैक्ट पर राइट स्वाइप करें, जिसे आप छिपाना चाहते हैं। जैसे ही आप राइट स्वाइप करेंगे, तो आपको आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।  अब आपकी चैट छिप जाएगी।

हाइड चैट वापस लाने का तरीका

हाइड चैट को वापस लाने के लिए Whatsapp ओपन करें। इसके बाद चैट स्क्रीन में सबसे नीचे जाएं।  यहां आपको Archived का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। Archived पर लॉन्ग प्रेस करके रखें, अब आपको Unarchive का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इस तरह से आपकी हाइड हुई चैट वापस आ जाएगी।

Whatsapp का अपकमिंग फीचर

स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस की तरह जल्द ही लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी WhatsApp के जरिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इसके लिए WhatsApp की तरफ से बीटा यूजर्स के लिए नया 2.2043.7 अपडेट जारी कर दिया गया है, जो WhatsApp Web वर्जन में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग को सपोर्ट करेगा। यह नया अपडेट मौजूदा वक्त में अंडर डेवलपमेंट है। इसे जल्द सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

ऐसे कर पाएंगे वीडियो और ऑडियो कॉलिंग

WhatsApp के लेटेस्ट बीटा अपडेट पर नजर रखने वाले Webetainfo ने नए अपडेट का स्क्रीनशॉट जारी किया है। Webetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक जब यूजर WhatsApp Web के जरिए वीडियो और ऑडियो कॉल रिसीव करेंगे, तो एक अलग विडों खुल जाएगी, जहां कॉल को एक्सेप्ट या फिर रिजेक्ट किया जा सकेगा। वहीं जब यूजर Whatsapp Web के जरिए दूसरे को कॉल करेंगे, तो एक छोटी विंडो खुल जाएगी। इसमें कॉल का स्टेट्स भी शामिल होगा। WhatsApp Web पर व्यक्तिगत कॉलिंग के अलावा जल्द  ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। यह फीचर अभी बीटा अपडेट पर उपलब्ध नही है। लेकिन जल्द ही इस फीचर को उपलब्ध कराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी