इन 5 तरीकों से Android Phone की स्क्रीन इश्यू को करें ठीक, जानिए यहां

Smartphone में टच पैनल के आने से इन डिवाइस को इस्तेमाल करना बहुत आसान हो गया है। लेकिन कई बार ये Touch Panel सही तरीके से काम नहीं करते हैं। ऐसे आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके इस तरह की समस्या से निजात पा सकते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 01:41 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 01:41 PM (IST)
इन 5 तरीकों से Android Phone की स्क्रीन इश्यू को करें ठीक, जानिए यहां
Smartphone टच पैनल की यह फोटो पिक्सा बे से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। तकनीक के इस दौर में हर एक डिवाइस Touch Display के साथ आता है। इस टच पैनल के जरिए हम आसानी से डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन, कई बार ये टच पैनल किसी बग या Glitch के कारण से ठीक से काम नहीं करते हैं, जिस वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि आपके फोन का टच पैनल सही काम नहीं कर रहा है तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता आप टच पैनल में आ रही समस्या को ठीक कर पाएंगे।

अपना मोबाइल रिस्टार्ट करें

आपके मोबाइल की स्क्रीन ठीक तरह से काम नहीं कर रही है तो आप इस परेशानी को फोन रिस्टार्ट करके ठीक कर सकते हैं। फोन रिस्टार्ट करने के लिए पावरबटन पर लॉन्ग प्रेस करें। इसके बाद आपको रीबूट का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें। अब आपका फोन रीबूट यानी रिस्टार्ट हो जाएगा और टच स्क्रीन सही से काम करने लगेगी।

इस मोबाइल ऐप का करें इस्तेमाल

कभी-कभी आपके डिवाइस के अत्यधिक उपयोग के कारण टच स्क्रीन पैनल ठीक से काम नहीं करता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप Touch Screen Dead Pixels Repair नामक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप पिक्सल कैलिब्रेट करके आ रही परेशानी को ठीक कर पाएंगे। आपको यह मोबाइल ऐप गूगल प्ले-स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। गूगल प्ले-स्टोर ओपन करें सर्च बॉक्स में Touch Screen Dead Pixels Repair ऐप एंटर करें इसके बाद आपको ऐप नजर आएगा, उसे डाउनलोड करें डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप ओपन करें ऐप ओपन होने के बाद अपने-आप स्क्रीन पर डेड पिक्सल को स्कैन करेगा अब कैलिब्रेट करके फोन को रिस्टार्ट करें इसके बाद आपका फोन ठीक काम करने लगेगा

स्क्रीन प्रोटेक्टर या Tempered ग्लास को हटाएं

आपने हाल ही में अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर नया टेम्पर्ड ग्लास या स्क्रीन प्रोटेक्टर लगवाया है और इसके बाद से ही टच पैनल सही काम नहीं कर रहा है तो संभवतः इस प्रोटेक्शन ग्लास को सही तरीके से नहीं लगाया गया है। इस स्थिति में आप टेम्पर्ड ग्लास/स्क्रीन प्रोटेक्टर को तुरंत हटा दें। अगर इसके बाद भी स्क्रीन ठीक से काम नहीं कर रही है तो आप ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके स्क्रीन इश्यू को ठीक करें।

chat bot
आपका साथी