Instagram Reels वीडियो को मोबाइल में कैसे करें डाउनलोड, यहां जानें आसान तरीका

how to download Instagram reels video आप इंस्टाग्राम रील वीडियो देखते हैं और आपको कोई वीडियो पसंद आई है तो हम आपको एक खास तरीका बताएंगे जिससे आप इंस्टाग्राम की वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:33 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:33 AM (IST)
Instagram Reels वीडियो को मोबाइल में कैसे करें डाउनलोड, यहां जानें आसान तरीका
सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद से Instagram का रील फीचर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। लाखों यूजर्स इस फीचर के माध्यम से अपनी शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर रहे हैं। दूसरी ओर इन रील वीडियो को खूब देखा जा रहा है। जाहिर है आप भी इंस्टाग्राम पर रील वीडियो देखते होंगे और कई वीडियो आपको पसंद भी आई होंगी। आज हम आपको एक खास ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी पसंदीदा इंस्टाग्राम रील वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे। 

एंड्राइड यूजर्स ऐसे डाउनलोड करें इंस्टाग्राम वीडियो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Video Downloader for Instagram ऐप को डाउनलोड करें ऐप ओपन करके आईडी सेटअप करें इंस्टाग्राम ऐप में जाकर उस रील को चुनें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं इतना करने के बाद तीन डॉट आइकन पर टैप करके लिंक कॉपी करें वीडियो डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और आपके द्वारा कॉपी किया गया URL अपने-आप पेस्ट हो जाएगा अब अपने फोन की गैलरी में जाएं और आपको यहां Reels वीडियो मिल जाएगा

आईफोन यूजर्स ऐसे डाउनलोड करें इंस्टाग्राम वीडियो

सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाकर InSaver for Instagram ऐप डाउनलोड करें    ऐप ओपन करके आईडी सेटअप करें इंस्टाग्राम ऐप में जाकर उस रील को चुनें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं  इतना करने के बाद तीन डॉट आइकन पर टैप करके लिंक कॉपी करें InSaver for Instagram ऐप को ओपन करें और आपके द्वारा कॉपी किया गया URL अपने-आप पेस्ट हो जाएगा   अब अपने फोन की गैलरी में जाएं और आपको यहां Reels वीडियो मिल जाएगा

नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम रील वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की सहायता लेनी होगी। इसे आप अपने रिस्क पर डाउनलोड करें।

Live Rooms फीचर

बता दें कि इंस्टाग्राम ने पिछले महीने Live Rooms फीचर को पेश किया था। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान एक साथ चार लोगों को इसमें ऐड कर सकेंगे। ये फीचर्र यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। कंपनी का कहना है कि Live Rooms फीचर को खास तौर पर ऐसे क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि Instagram पर लाइव ब्रॉडकास्ट कर अपने फॉलोअर्स से जुड़ते हैं।

इस फीचर की मदद से लाइव टॉक शो, एक्सपेंडिड क्यू एंड ए या इंटरव्यू, लाइव शॉपिंग जैसे विकल्प को अधिक क्रिएटिव बनाया जा सकेगा। यानि लाइव टॉक शो के दौरान चार लोग मिलकर टॉक शो को खास बना सकते हैं।

chat bot
आपका साथी