दिवाली पर खींचनी है Perfect Photo तो अपनाएं ये 10 टिप्स

अगर आप अपने स्मार्टफोन से ही एक अच्छी फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ फोटोग्राफी टिप्स दे रहे हैं जिससे आप परफेक्ट फोटो ले पाएंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 03:10 PM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2019 09:24 AM (IST)
दिवाली पर खींचनी है Perfect Photo तो अपनाएं ये 10 टिप्स
दिवाली पर खींचनी है Perfect Photo तो अपनाएं ये 10 टिप्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिवाली के मौके पर कैमरा का बड़ा रोल होता है। वो इसलिए क्योंकि हर व्यक्ति दिवाली के हर अवसर को कैद कर रखना चाहता है। अब जब भी हम कोई फोटो लेते हैं तो हम चाहते है कि वो एकदम परफेक्ट हो। लेकिन हर स्मार्टफोन का कैमरा उतना अच्छा नहीं होता है कि आपकी हर फोटो अच्छी आए। वहीं, हर किसी के पास DSLR भी नहीं होता है कि फोटो अच्छी आ पाए। ऐसे में अगर आप अपने स्मार्टफोन से ही एक अच्छी फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ फोटोग्राफी टिप्स दे रहे हैं जिससे आप परफेक्ट फोटो ले पाएंगे।

ये फोटोग्राफी टिप्स अपनाकर बनाएं अपनी हर फोटो परफेक्ट:

1. अगर आप लाइट्स की फोटो लेना चाहते हैं तो आपको किसी ट्राइपॉड या सेल्फ-टाइमर फीचर का इस्तेमाल करें जिससे कैमरा शेक न हो।

2. फोटो खींचते समय अगर आप नाइट मोड का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी फोटो काफी अच्छी आएगी।

3. किसी भी फोटो को क्लिक करने के लिए ज्यादा जूम न करें। इससे फोटो का रेजोल्यूशन खराब हो जाता है और पिक्चर की क्वालिटी भी खराब हो जाती है।

4. ज्यादा क्लियर और क्रिस्प इमेजेज के लिए आप एक्सपोजर को मैनुअली कम कर सकते हैं। इससे ज्यादा अच्छी इमेजेस एंगी।

5. दिवाली की फोटो अगर वार्म हो ज्यादा बेहतर लगती हैं। इसके लिए आप मैनुअल या प्रो मोड इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कलर टैम्प्रेचर और एक्सपोजर एडजस्ट हो जाता है।

6. अगर आप ग्रुप फोटो ले रहे हैं तो ये बेहतर होगा कि सभी सेमिसर्कल में खड़ें हो। इससे ग्रुप फोटोज ज्यादा अच्छी आएंगी।

7. अगर आपको ज्यादा बड़ी जगह कि फोटो लेनी है तो लैंडस्केप मोड आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

8. किसी भी दिया या लाइट की फोटो लेते समय लाइट का खास ख्याल खें। साथ ही अगर आप फोटो को फेस्टिव लुक देना चाहते हैं तो आप बैकग्राउंड प्रॉप का भी ध्यान रखें।

9. कैंडिड शॉट या सेल्फी के लिए पोट्रेट मोड और बैकग्राउंड बोकेह इफेक्ट के जरिए अच्छी फोटोज ली जा सकती हैं।

10. अगर आपको एक ही फोटो में ज्यादा सीन कैप्चर करना है तो आपको वाइड-एंगल लेंस का इस्तेमाल करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी