Father's Day 2021: अपने पिता को गिफ्ट करें ये शानदार बजट Smartphones, आएंगे उनके बहुत काम

फादर्स डे (Fathers Day 2021) के खास अवसर पर अगर आप अपने पिता को कुछ खास गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो आप उन्हें बजट स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। हम आपको यहां कुछ चुनिंदा फोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 10 हजार से कम है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:33 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:27 AM (IST)
Father's Day 2021: अपने पिता को गिफ्ट करें ये शानदार बजट Smartphones, आएंगे उनके बहुत काम
Father's Day 2021 की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Father's Day 2021 gift ideas: आज फादर्स डे (Father's Day 2021) है। इस खास अवसर पर अगर आप अपने पिता को कुछ खास गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम आएगी। यहां हम आपको कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। इनमें 5,000mAh की बैटरी से लेकर एचडी डिस्प्ले तक मिलेगा। वहीं, ये डिवाइस आपके पिता के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ उनके बहुत काम आएंगे।

Tecno Spark 6 Go

कीमत : 8,699 रुपये

Tecno Spark 6 Go में ड्यूल सिम स्लॉट और 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio A25 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसके अलावा एक अन्य लेंस भी दिया गया है। जबकि इस डिवाइस के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, यह फोन एंड्राइड 10 बेस्ड HiOS 6.2 पर काम करता है।

Poco M2

कीमत : 9,499 रुपये

POCO M2 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की बड़ी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसकी प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। कैमरा की बात करें तो POCO M2 में क्ववॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जबकि अन्य कैमरा 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वही माइक्रो फोटोग्राफी के लिए 5MP का माइक्रो लेंस मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 2 दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल माइक्रोफोन और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Realme C25

कीमत : 9,999 रुपये

Realme C25 एंड्राइड 11 ओएस के साथ Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek Helio G70 प्रोसेसर से लैस है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और दोनों ही वेरिएंट में यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा। इसका उपयोग करके एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi 9 Prime

कीमत : 9,999 रुपये

Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल एचडी+ IPS पैनल दिया गया है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G80 प्रोसेसर और 5020mAh की बैटरी पर पेश किया गया है और इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स अपनी सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन एंड्राइड 10 ओएस के साथ MIUI 11 पर काम करता है।

Redmi 9 Prime में फोटोग्राफी के लिए कुल पांच कैमरे मौजूद हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ ​सेंसर मिलेगी, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी