इस एक ट्रिक से कॉलिंग करते समय सामने वाले को नहीं दिखेगा आपका मोबाइल नंबर

स्मार्टफोन पर इन आसान स्टेप्स के जरिए आप अपने नंबर को किसी भी यूजर्स से छिपा सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:03 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:01 PM (IST)
इस एक ट्रिक से कॉलिंग करते समय सामने वाले को नहीं दिखेगा आपका मोबाइल नंबर
इस एक ट्रिक से कॉलिंग करते समय सामने वाले को नहीं दिखेगा आपका मोबाइल नंबर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को छिपा सकते हैं। यानी अब जब आप किसी भी अनजान व्यक्ति को कॉल करेंगे तो उसे आपका नंबर दिखाई नहीं देगा। जी हां, ये संभव है। बस इसके लिए आपको अपनी स्मार्टफोन की सेटिंग्स में थोड़ा सा बदलाव करने की जरुरत है। तो जानते हैं इन आसान स्टेप्स के बारे में जिनकी मदद से आप अपने नंबर को कर सकते हैं हाइड।

Android (4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से नीचे)

Step 1: अपने स्मार्टफोन्स की Settings में जाएं।

Step 2: इसके बाद Call ऑप्शन पर टैप करें।

Step 3: यहां आपको Additional Settings का आप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

Step 4: इसके बाद Caller ID ऑप्शन पर जाएं।

Step 5: सबसे आखिर में Hide number ऑप्शन पर टैप करेंI

Android (4.1 या उससे ज्यादा के ऑपरेटिंग सिस्टम पर)

Step 1: अपने स्मार्टफोन्स की Settings में जाएं।

Step 2: यहां आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इन पर टैप करें।

Step 3: इसके बाद Call ऑप्शन पर टैप करें।

Step 4: यहां आपको More Settings का आप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

Step 5: इसके बाद Show My Caller ID ऑप्शन पर जाएं।

Step 6: सबसे आखिर में आपको अपना ऑप्शन चुनना होगा।

iPhone

Step 1: iPhone यूजर्स अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं।

Step 2: यहां आपको Show My Call ID का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें।

Window

Step 1: Window फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं।

Step 2: यहां आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इन पर टैप करें।

Step 3: यहां आपको Show My Call ID To का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

नोट: आपके नंबर को सामने वाला True Caller ऐप के जरिए देख सकता है। इसके अलावा यह तरीका कुछ स्मार्टफोन्स में काम नहीं करता है।

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन का पासवर्ड भूलने पर इस तरह करें अपने फोन को अनलॉक

2 मिनट से भी कम समय में पता लगाएं कौन सी App कर रही है आपके स्मार्टफोन को Slow

भूलकर भी न करें इन 20 पासवर्ड का इस्तेमाल, हैक हो सकता है आपका सोशल मीडिया और बैंकिंग अकाउंट 

chat bot
आपका साथी