20,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदें 40 इंच के ये शानदार Smart TVs, यहां देखें पूरी लिस्ट

आजकल सभी लोग कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV खरीदना चाहते हैं। जाहिर है आप भी बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने चाहते होंगे। तो हम आपके लिए 40 इंच के कुछ चुनिंदा स्मार्ट टीवी लेकर आए हैं जिनकी कीमत 20000 रुपये से कम है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 02:59 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 02:59 PM (IST)
20,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदें 40 इंच के ये शानदार Smart TVs, यहां देखें पूरी लिस्ट
स्मार्ट टीवी की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best budget smart tv under 20000: यदि आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम है, तो यह खबर आपके मतलब की है। आज हम आपको यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध 40 इंच के कुछ चुनिंदा स्मार्ट के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। इनमें Infinix से लेकर Candes तक के टीवी शामिल हैं। आइए इन सस्ते स्मार्ट टीवी पर डालते हैं एक नजर...

HUIDI

कीमत : 16,999 रुपये

HUIDI स्मार्ट टीवी में 40 इंच का डिस्प्ले है। इस टीवी में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को टीवी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में 2 स्पीकर के साथ 2 यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं।

IGO By Onida स्मार्ट टीवी

कीमत : 17,999 रुपये

कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में 40 इंच की स्क्रीन दी है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में 2 स्पीकर के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और यूट्यूब का सपोर्ट मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्ट टीवी में स्क्रीन मिरर की सुविधा दी गई है।

Candes स्मार्ट टीवी

कीमत : 18,500 रुपये

Candes का यह स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी में 40 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में 2 एचडीएमआई, यूएसबी पोर्ट के साथ यूट्यूब, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स का सपोर्ट मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो टीवी में दो स्पीकर दिए गए हैं।

Infinix X1 स्मार्ट टीवी

कीमत : 19,999 रुपये

Infinix X1 स्मार्ट टीवी में 40 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें ब्लू लाइट रिडक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 24W बॉक्स स्पीकर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, यूट्यूब के साथ गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलेगा।

नोट : स्मार्ट टीवी की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है

chat bot
आपका साथी