5,000mAh की जंबो बैटरी के साथ आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन, कीमत है 10,000 रुपये से कम

best 5000 mah battery mobile under 10000 आज हम आपको यहां भारतीय बाजार में मौजूद सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको 5000mAh बैटरी मिलेगी। वहीं इन सभी डिवाइस की कीमत 10000 रुपये से कम है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:19 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:04 AM (IST)
5,000mAh की जंबो बैटरी के साथ आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन, कीमत है 10,000 रुपये से कम
Redmi 9i स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आप अपने पुराने स्मार्टफोन की बैटरी से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको यहां भारतीय बाजार में मौजूद कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको 5,000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी और इनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। आइए इन सस्ते 5,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर... 

Gionee Max

कीमत : 5,499 रुपये

कंपनी ने Gionee Max स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में  1.6GHz का ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Gionee Max स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Redmi 9i

कीमत : 7,999 रुपये 

Redmi 9i में 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन को octa-core MediaTek Helio G25 चिपसेट पर पेश किया गया है। Redmi 9i में फोटोग्राफी के लिए 13MP का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। 

Realme C21

कीमत : 7,999 रुपये

Realme C21 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Realme C21 में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसे 10W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ वर्जन 5 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Poco C3

कीमत : 8,499 रुपये 

Poco C3 स्मार्टफोन 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है जबकि इसमें 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए यूजर्स को 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह MediTek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है और पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी