iPhone 13 vs Google Pixel 6: फीचर्स के मामले में कौन-सा स्मार्टफोन है बेस्ट, जानिए यहां

iPhone 13 vs Google Pixel 6 Pixel 6 और iPhone 13 दोनों ही लेटेस्ट डिवाइस हैं। दोनों में पावरफुल चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यहां हमने दोनों स्मार्टफोन की तुलना की है जिससे आप जान सकेंगे कौन सा डिवाइस बेहतर है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:44 PM (IST)
iPhone 13 vs Google Pixel 6: फीचर्स के मामले में कौन-सा स्मार्टफोन है बेस्ट, जानिए यहां
iPhone 13 vs Google Pixel 6 की यह प्रतिकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 13 vs Google Pixel 6: Google ने हाल ही में Google Pixel 6 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह डिवाइस Google Pixel 5 की तुलना बेहतर है, क्योंकि इसमें Tensor चिपसेट दी गई है, जो Snapdragon 765G प्रोसेसर की तुलना में 80 प्रतिशत फास्टर है। इसके साथ ही फोन में पावरफुल बैटरी और एचडी स्क्रीन मिलेगी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हैंडसेट को Apple के iPhone 13 से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस डिवाइस की बात करें तो इसमें A15 Bionic चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। यहां आज हम दोनों डिवाइस का कंपेरिजन करने जा रहे हैं, जिससे आप खुद तय कर पाएंगे कि कौन-सा डिवाइस बेहतर है।

iPhone 13 vs Google Pixel 6: चिपसेट

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दोनों स्मार्टफोन में अलग-अलग चिपसेट दी गई है। ऐप्पल के लेटेस्ट iPhone 13 में A15 Bionic चिपसेट मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ गूगल के लेटेस्ट हैंडसेट Google Pixel 6 में Tensor प्रोसेसर दिया गया है। इस चिपसेट को लेकर दावा किया गया है कि यह क्वालकॉम के Snapdragon 765G प्रोसेसर से 80 प्रतिशत फास्ट है।

iPhone 13 vs Google Pixel 6: डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो आईफोन 13 में 6.1 इंच का एचडी Retina डिस्प्ले है। इसे डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिला है। इसका रिजॉल्यूशन 1170x2532 पिक्सल है। जबकि गूगल पिक्सल 6 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है।

iPhone 13 vs Google Pixel 6: बैटरी

बैटरी के मामले में गूगल पिक्सल 6 आईफोन 13 से आगे है। पिक्सल 6 स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी मिलेगी। जबकि आईफोन 13 में 3240mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों स्मार्टफोन की बैटरी वायर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती हैं। इसके अलावा दोनों हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

iPhone 13 vs Google Pixel 6: कैमरा

iPhone 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसमें सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ गूगल पिक्सल 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।

iPhone 13 vs Google Pixel 6: कीमत

iPhone 13 128GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 79,900 रुपये

iPhone 13 256GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 89,900 रुपये

iPhone 13 512GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,09,900 रुपये

Google Pixel 6 के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर यानी करीब 45,900 रुपये है। लेकिन इसके अपग्रेडेड मॉडल की जानकारी नहीं मिली है। इसके साथ ही यह भी जानकारी नहीं मिली है इस फोन को कब तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी