Amazon Great Indian Festival Sale 2021: बेहद ही कम कीमत पर उपलब्ध हैं ये प्रीमियम Laptop, यहां देखें पूरी लिस्ट

Amazon Great Indian Festival Sale 2021 में लगभग सभी कंपनियों के लैपटॉप कम कीमत पर उपलब्ध हैं। इनपर शानदार डिस्काउंट और ऑफर दिए जा रहे हैं। हम आपको इस खबर में कुछ चुनिंदा लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें आप कम कीमत पर खरीद पाएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:51 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:51 AM (IST)
Amazon Great Indian Festival Sale 2021: बेहद ही कम कीमत पर उपलब्ध हैं ये प्रीमियम Laptop, यहां देखें पूरी लिस्ट
बजट Laptops की यह है प्रतिकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Great Indian Festival Sale 2021 एक्टिव है। इस शानदार फेस्टिव सेल में HP से लेकर Asus तक के लैपटॉप पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इन लैपटॉप पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। ऐसे अगर आप वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन क्लास के लिए नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में आपको कुछ चुनिंदा लैपटॉप की जानकारी मिलेगी, जिन्हें आप बेहद कम कीमत पर खरीद पाएंगे।

Asus VivoBook 14

कीमत : 47,990 रुपये (63,990 रुपये असल कीमत)

Asus VivoBook 14 में 14 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,920x1,080 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 और पीक ब्राइटनेस 220 निट्स है। इस लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आई5 10th जनरेशन प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को लैपटॉप में पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 6 घंटे का बैकअप देती है। वहीं, यह लैपटॉप Windows 10 Home पर काम करता है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को विंडोज 11 में अपग्रेड किया जा सकता है।

Dell 15

कीमत : 47,990 रुपये (56,776 रुपये असल कीमत)

Dell 15 में 15.6 इंच का फुल-एचडी+ एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,920x1,080 पिक्सल है। इसमें Intel Core i3 11th generation प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB DDR4 रैम और 256GB एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में दमदार बैटरी मिलेगी।

HP 15

कीमत : 38,990 रुपये (46,055 रुपये असल कीमत)

HP 15 लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल-एचडी+डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,920x1,080 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 220 निट्स है। इसमें AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB एसएसडी स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा एचपी 15 लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और सुपर स्पीड यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Lenovo IdeaPad Slim 3 (AMD)

कीमत : 36,990 रुपये (43,990 रुपये असल कीमत)

Lenovo IdeaPad Slim 3 लैपटॉप 15.6 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 1,366x768 पिक्सल है। इसमें AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे बेहतर बनाता है। इसके अलावा यूजर्स को लैपटॉप में दमदार बैटरी के साथ 8GB की DDR4 रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैकअप देती है। इसकी बैटरी एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

chat bot
आपका साथी