ये हैं 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाले बेस्ट-5 स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से कम

Best Phone Under Rs 15000 आज हम 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाले टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं। जिसमें शानदार व्यूइंग और गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। सा ही लंबी बैटरी लाइफ ऑफर की जाती है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:11 PM (IST)
ये हैं 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाले बेस्ट-5 स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से कम
यह Redmi और Samsung स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में ज्यादा GB रैम वाले स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जिससे यूजर्स को स्मार्टफोन में एक वक्त में मल्टीपल ऐप्स को रन करने में मदद मिलती है। हालांकि मल्टीपल ऐप को रन कराने के लिए फोन में लंबी बैटरी लाइफ की जरुरत होती है। साथ ही यूजर्स अपने स्मार्टफोन में ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन चाहते हैं। ऐसे में आज हम 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाले टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं, जो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं- 

Samsung Galaxy M31s कीमत - 14,999 रुपये

Samsung Galaxy M31s में 6.5 इंच की FHD+ Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में Exynos 9611 SoC प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन में 5MP का मैक्रो और 5MP का प्रोट्रेस सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।

Samsung Galaxy M32

कीमत - 14,999 रुपये

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी ISOCELL GW3 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Xiaomi Redmi 10 Prime

कीमत - 14,499 रुपये

Redmi 10 Prime में 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। Redmi 10 Prime स्मार्टफोन में 9W रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग दी गई का भी सपोर्ट दिया गया है। Redmi 10 Prime स्मार्टफोन में एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करेगा। Redmi 10 Prime स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया। Redmi 10 Prime स्मार्टफोन Redmi सीरीज का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 50MP कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।

Moto G40 Fusion कीमत - 15,999 रुपये

Moto G40 Fusion में 6.8 इंच की FHD Plus HDR10 डिस्प्ले दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 732G का सपोर्ट दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरे सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Poco M3 कीमत - 14,499 रुपये

POCO M3 में क्वालकॉम का Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.53 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलेगी। फोन एंड्राइड 10 आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकाक मेन कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। POCO M3 में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे 18W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी