ये हैं 64MP वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से है कम

हम आपके लिए कुछ शानदार कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन लेकर आये हैं जिनमें 64MP का पावरफुल कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए देखते हैं भारत के टॉप-64MP वाले कैमरा के बारे में जो 15000 रुपये से कम कीमत में आते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:56 AM (IST)
ये हैं 64MP वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से है कम
यह poco x3 की स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आपको मोबाइल फोन से शानदार फोटो क्लिक करना और बेहतरीन लम्हों के वीडियो कैप्चर करना पसंद हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक बेहतर कैमरा फोन हो, जो ज्यादा क्षमता वाले जूम लेंस के साथ आता हो। साथ ही स्मार्टफोन में ज्यादा मेगापिक्सल वाला लेंस मौजूद हो। इसके लिए हम आपके लिए कुछ शानदार कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन लेकर आये हैं, जिनमें 64MP का पावरफुल कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए देखते हैं भारत के टॉप-64MP वाले कैमरा के बारे में, जो 15,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं।   

Redmi Note 10 Pro कीमत - 14,999 रुपये 

Redmi Note 10 Pro में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 732G मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है और ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 GUP मौजूद है। यह फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर आधारित है। Redmi Note 10 Pro के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लें, 5MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का लेंस दिया गया है। फोन 8GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 8

कीमत - 14,999 रुपये

Realme 8 5G स्मार्टपोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में Dimensity 700 5G का इस्तेमाल किया गया है। फोन को Dimensity 700 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें पावरफुल ARM Mali-G57 का सपोर्ट मिलेगा। यह एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। Realme 8 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। 

Poco X3

कीमत - 14,999 रुपये 

Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है। फोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आएगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो POCO X3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP वाला Sony IMX 682 होगा। इसके अलावा 13MP वाला 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP टेलीमाइक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। वही फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP इन-स्क्रीन कैमरा दिया गया है। Poco X3 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W MMT फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। 

Moto G30 कीमत - 10,999 रुपये 

Moto G30 में 1600 x 720 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। Moto G30 में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 13MP का है जिसकी मदद से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का मजा लिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी