मार्क जकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को कहा बंद कर दें एप्पल फोन का इस्तेमाल

जकरबर्ग ने कहा है कि उनके कर्मचारी केवल एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स का ही इस्तेमाल करेंगे

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:18 AM (IST)
मार्क जकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को कहा बंद कर दें एप्पल फोन का इस्तेमाल
मार्क जकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को कहा बंद कर दें एप्पल फोन का इस्तेमाल

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सोशल नेटवर्किंग फेसबुक में काम करने वाले कर्मचारी एप्पल iPhones के बजाय का एंड्रॉइड का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि iPhone में कोई दिक्कत है या उन्हें यह डिवाइस पसंद नहीं है। बल्कि iPhone इस्तेमाल करने के लिए उन्हें फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग ने मना किया है। जकरबर्ग ने कहा है कि उनके कर्मचारी केवल एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स का ही इस्तेमाल करेंगे। यह फैसला एप्पल के सीईओ टिम कुक के फेसबुक की आलोचना करने के बाद लिया गया है। यह बात न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में सामने आई हैं।

कहा था टिम कुक ने?

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टिम कुक ने MSNBC में दिए गए एक इंटरव्यू में फेसबुक की आलोचना की थी। टिम कुक से कैंब्रिज अनालिटिका मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इस स्थिति में कभी नहीं होते। साथ ही यह भी कहा कि वो आपकी पर्सनल लाइफ में घुस नहीं रहे हैं। प्राइवेसी ह्यूमन राइट है और यह सिविल लिबर्टी भी है। फेसबुक यूजर्स के डाटा से पैसा कमाता है। लेकिन एप्पल ऐसा कभी नहीं करता।

इस रिपोर्ट की ज्यादा जानकारी आप नीचे दिए लिंक पर जाकर ले सकते हैं ।

https://www.nytimes.com/2018/11/14/technology/facebook-data-russia-election-racism.html

टिम कुक के इस बयान को लेकर मार्क जकरबर्ग काफी नाराज थे। इसके बाद ही जकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को एंड्रॉइड फोन्स इस्तेमाल करने की हिदायत दी है। साथ ही यह भी कहा है कि एप्पल के मुकाबले एंड्रॉइड का यूजरबेस ज्यादा है। इसी वजह के चलते कुछ महीनों से दोनों कंपनियों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें:

सैमसंग ने पेश किया Exynos 9820 प्रोसेसर, 5 कैमरा सेंसर समेत ये हैं अन्य खासियतें

SIM swap फ्रॉड में चोरी हुए 93.5 लाख रुपये, आप पर भी कस सकता है शिकंजा

ZenFone Max Pro M2 तीन कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानें और क्या होगा खास

chat bot
आपका साथी