Vivo Y95 Vs Vivo Y93: हाल ही में लॉन्च हुए इन दो स्मार्टफोन्स में से किसे खरीदना होगा बेहतर

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के कई फीचर्स मिलते हैं लेकिन इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में से कौन सा आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, आइए जानते हैं

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 12:32 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:24 PM (IST)
Vivo Y95 Vs Vivo Y93: हाल ही में लॉन्च हुए इन दो स्मार्टफोन्स में से किसे खरीदना होगा बेहतर
Vivo Y95 Vs Vivo Y93: हाल ही में लॉन्च हुए इन दो स्मार्टफोन्स में से किसे खरीदना होगा बेहतर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना एक और मिड बजट रेंज स्मार्टफोन Vivo Y95 इस सप्ताह लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने ही Vivo Y93 को लॉन्च किया था। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के कई फीचर्स मिलते हैं लेकिन इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में से कौन सा आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, आइए जानते हैं।

Vivo Y95 Vs Vivo Y93: डिस्प्ले फीचर्स

Vivo Y95 में 6.22 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 720 1520 है। वहीं, Vivo Y93 के डिस्प्ले फीचर की बात करें तो इसमें 6.20 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 720 1580 रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है।

Vivo Y95 Vs Vivo Y93: प्रोसेसर

अब बात करते हैं प्रोसेसर की तो इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 1.9 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। दोनो ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है।

Vivo Y95 Vs Vivo Y93: स्टोरेज

स्टोरेज की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

Vivo Y95 Vs Vivo Y93: स्टोरेज

दोनों ही फोन में 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। लेकिन फ्रंट कैमरा के मामले में Vivo Y95 ने बाजी मारी है। Vivo Y95 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जबकि Vivo Y93 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y95 Vs Vivo Y93: ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

दोनों ही फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और फनटच यूजर इंटरफेस के साथ आता है। साथ ही दोनों ही स्मार्टफोन में 4,030 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Vivo Y95 Vs Vivo Y93: कीमत

इन दोनों ही स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। भारत में इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 13,000- 15,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

  यह भी पढ़ें:

Airtel पोस्टपेड रेफरल प्रोग्राम: Bills पर मिलेगा 150 रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे

Airtel को पछाड़ Jio फिर रहा अव्वल, 4G डाउनलोड स्पी़ड में किया टॉप

अब हिंदी में मिलेगी Amazon प्राइम वीडियो सर्विस, इस तरह करें भाषा का चुनाव 

chat bot
आपका साथी