नवंबर में लॉन्च होने वाले इन 5 स्मार्टफोन्स में क्या होगा खास, जानें

आइए, जानते हैं इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में क्या खास फीचर्स दिए जा सकते हैं

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:08 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:21 PM (IST)
नवंबर में लॉन्च होने वाले इन 5 स्मार्टफोन्स में क्या होगा खास, जानें
नवंबर में लॉन्च होने वाले इन 5 स्मार्टफोन्स में क्या होगा खास, जानें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले महीने की तरह ही इस महीने Xiaomi, Nokia, Vivo जैसी स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन लॉन्च करने वाली हैं या कर चुकी हैं। Vivo ने 13 नवंबर को अपना एक और मिज बजट रेंज वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसके अलावा शाओमी, नोकिया के अलावा हुआवे भी अपना स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। आइए, जानते हैं इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में क्या खास फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Redmi Note 6 Pro

इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को इसी महीने 20 तारीख को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी के इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का एलसीडी डिस्पेल दिया जा सकता है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा के साथ ही 20+2 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन के बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो चीन में लॉन्च हुए स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। साथ ही फोन ड्यूल 4जी नेटवर्क, ब्लूटूथ, वाईफाई को भी सपोर्ट करता है।

Huawei Mate 20 Pro

हुआवे के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 1440x3120 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें लेटेस्ट किरीन 970 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी मेमोरी के साथ आता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 40+20+8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Nokia 7.1

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1080x2280 है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo Y95

वीवो के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 720x1520 है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन के मेमोरी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन को पावर देने के लिए 4040 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A9 (2018)

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले 1080x2220 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 24+8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 10+5 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

Airtel पोस्टपेड रेफरल प्रोग्राम: Bills पर मिलेगा 150 रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे

Airtel को पछाड़ Jio फिर रहा अव्वल, 4G डाउनलोड स्पी़ड में किया टॉप

अब हिंदी में मिलेगी Amazon प्राइम वीडियो सर्विस, इस तरह करें भाषा का चुनाव 

chat bot
आपका साथी