Realme 2 Pro और Nokia 5.1 Plus में कौन है बेस्ट बजट फोन

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है और दोनों ही स्मार्टफोन्स में बेहतर फीचर्स दिए गए हैं

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:03 AM (IST) Updated:Sat, 24 Nov 2018 11:36 AM (IST)
Realme 2 Pro और Nokia 5.1 Plus में कौन है बेस्ट बजट फोन
Realme 2 Pro और Nokia 5.1 Plus में कौन है बेस्ट बजट फोन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले कुछ महीने में कई स्मार्टफोन्स बजट रेंज में लॉन्च हुए हैं। इस बजट स्मार्टफोन्स में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। आज हम बात करते हैं ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी के हाल ही में लॉन्च हुए Realme 2 Pro और एचएमडी ग्लोबल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus के बारे में। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है और दोनों ही स्मार्टफोन्स में बेहतर फीचर्स दिए गए हैं।

Realme 2 Pro Vs Nokia 5.1 Plus

डिस्प्ले

Realme 2 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन की स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। कंपनी के मुताबिक इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। फोन को भारत में तीन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।

Nokia 5.1 Plus में 5.86 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है।

रैम और स्टोरेज

Realme 2 Pro को 4GB/64GB, 6GB/64GB और 8GB/128GB के तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Nokia 5.1 Plus 3GB/32GB और 4GB/64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

परफॉर्मेंस

Realme 2 Pro में पावर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 का चिपसेट लगा है। गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें इन-बिल्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गेमिंग बूस्टर दिया गया है, जिससे आप हाई ग्राफिक्स गेम का बिना रूके घंटो मजा उठा सकते हैं। Realme 2 Pro एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, जो कलर color 5.2 UI पर काम करता है।

Nokia 5.1 Plus को पावर मिलती है मीडियाटेक हीलियो P60 प्रोसेसर से। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ओरियो 8.1 पर चलता है।

कैमरा फीचर्स

Realme 2 Pro में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें आपको बोकेह इफेक्ट भी मिलता है। वहीं, बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो, आपको इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशियल ब्यूटीफिकेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Nokia 5.1 Plus में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

बैटरी

फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है। जबकि, Nokia 5.1 Plus 3060mAh की बैटरी के साथ आता है।

कीमत

Realme 2 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये है। जबकि, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है। Nokia 5.1 Plus की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Redmi Note 6 Pro भारत में 22 नवंबर को होगा लॉन्च, 4 कैमरों से होगा लैस

SIM swap फ्रॉड में चोरी हुए 93.5 लाख रुपये, आप पर भी कस सकता है शिकंजा

सैमसंग ने पेश किया Exynos 9820 प्रोसेसर, 5 कैमरा सेंसर समेत ये हैं अन्य खासियतें

chat bot
आपका साथी