iQOO Z5 Review: दमदार गेमिंग और पावर पैक परफॉर्मेस वाला 5G स्मार्टफोन

क्या iQOO Z5 स्मार्टफोन iQOO सीरीज के बाकी स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड को मैच कर पाया है? साथ ही iQOO Z5 में क्या नया है? और क्या IQOO Z5 स्मार्टफोन 25000 रुपये वाला एक शानदार स्मार्टफोन है? इन सभी सवालों के जवाबों मिलेंगे आज के रिव्यू में...

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:53 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:34 AM (IST)
iQOO Z5 Review: दमदार गेमिंग और पावर पैक परफॉर्मेस वाला 5G स्मार्टफोन
यह iQoo z5 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

कीमत

12GB+256GB - 26,990 रुपये 8GB+ 128GB - 23,990 रुपये

डिजाइन - 4/5

डिस्प्ले - 4/5

परफॉर्मेंस - 4.5/5

कैमरा - 3.5/5

बैटरी - 4/5

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। iQOO सीरीज को शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। iQOO 7 और IQOO 7 Legend अगस्त माह के बेस्ट परफॉर्मिंग 5G स्मार्टफोन रहे हैं। iQOO की तरफ से हाल ही में iQOO Z5 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतारा गया है। जो 25,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में आता है। क्या iQOO Z5 स्मार्टफोन iQOO सीरीज के बाकी स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड को मैच कर पाया है? साथ ही iQOO Z5 में क्या नया है? और क्या IQOO Z5 स्मार्टफोन 25,000 रुपये वाला एक शानदार स्मार्टफोन है? इन सभी सवालों के जवाबों मिलेंगे आज के रिव्यू में...

डिजाइन

IQOO Z5 स्मार्टफोन को इंप्रूव्ड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन के रियर पैनल काफी ब्यूटीफुल है। iQOO Z5 एलिगेंट बैक रियर डिजाइन के साथ आता है। इसका रियर पैनल काफी नीट और क्लीन है। रियर पैनल पर अलग-अलग एंगल से धूप पड़ने पर कई सारे शेड्स नजर आते हैं।

iQOO Z5 का फ्रंट पैनल ड्यूव ड्रॉप कैमरा कटआउट के साथ आता है। फोन को बेजेललेस डिजाइन के साथ आता है। IQOO Z5 स्मार्टफोन के टॉप पर 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट दिया गया है। जबकि बॉटम पैनल पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे पोर्ट और स्पीकर्स दिये गये हैं। iQOO Z5 के राइट साइड वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है।

पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। कुल मिलाकर IQOO Z5 स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में काफी शानदार है। फोन को होल्ड करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। IQOO Z5 स्मार्टफोन काफी लाइटवेट है। फोन का वजन 190 ग्राम है। IQOO Z5 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Mystic Space और Arctic Dawn में आता है। हालांकि पर्सनली मुझे Actic Dawn ज्यादा पसंद है।

डिस्प्ले

IQOO Z5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में एमोलेड या सुपर एमोलेड की जगह IPS LCD डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। हालांकि दिन के वक्त तेज धूप में iQOO Z5 की डिस्प्ले को यूज करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। IQOO Z5 स्मार्टफोन में गेमिंग और व्यूइंग का शानदार एक्सपीरिएंस मिलता है। IQOO Z5 स्मार्टफोन को DCI-P3 Wide Coor Gamut के साथ आता है। इससे फोन में कमाल के कलर्स के साथ विजुअल्स मिलते हैं। फोन को HDR 10 सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

परफॉर्मेंस

IQOO Z5 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6nm चिप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो IQOO Z5 उन चुनिंदा स्मार्टफोन्स में शामिल है, जो 12GB रैम के साथ 25,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में आता है। यह गेमिंग के लिए एक शानदार स्मार्टफोन है, जो गेमिंग के दौरान हीट नहीं होती है। फोन को हीटिंग से बचाने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। IQOO Z5 अल्ट्रा गेमिंग एक्सपीरिएंस के साथ आता है। इसमें मल्टी टर्बो 2GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट दिया गया है। इसमें 12GB रैम दिया गया है। फोन 4D गेमिंग वाइब्रेशन के साथ ही Linear Motor दी गई है। इससे गेमिंग के दौरान शूटिंग का कमाल का एक्सपीरिएंस मिलता है।

साउड क्वॉलिटी

iQOO Z5 स्मार्टफोन में कमाल का साउंड एक्सपीरिएंस मिलता है। इसमें वीडियो देखते या फिर गेमिंग के दौरान बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है। साथ ही अलग-अलग साउंड इफेक्ट दिये गये हैं। फोन इमर्शिव ऑडियो एक्सपीरिएंस के साथ एक सराउंड साउंड के साथ ड्यूल स्पीकर दिया गया है। कॉलिंग के दौरान भी IQOO Z5 बेहतर परफॉर्म करता है।

कैमरा

IQOO Z5 एक कैमरा फोन नहीं है। इसमें Vivo X70 जैसा कैमरा एक्सपीरिएंस नहीं मिलेगा। लेकिन अपने बजट के बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले कमाल का कैमरा एक्सपीरिएंस मिलेगा। iQOO Z5 में दिन की रोशनी में काफी शॉर्प और क्लियर इमेज और वीडियो मिलते हैं।

नाइट मोड 

लेकिन रात के वक्त वीडियो और फोटो की डिटेलिंग कम हो जाती है। हालांकि नाइट मोड से ब्राइट फोटो क्लिक होती है। फोन के रियर में पोर्ट्रेट मोड दिया गया है। जिससे अच्छी क्वॉलिटी की बोकेह इसमेज को क्लिक कर पाएंगे। फोन का AI काफी बेहतरीन ढ़ंग से काम करता है।

मैक्रो फोटो

64MP कैमरा 

फोन में स्लो-मोशन, टाइम लैप्स, लाइव वीडियो जैसे कमाल के फीचर्स दिये गये हैं। iQOO Z5 में 64MP का मेन कैमरे के साथ 8MP का 120 डिग्री वाइड एंगल कैमरा लेंस, 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है।

फोन 8MP सेल्फी कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर iQOO Z5 में वाई-फाई 6 और 5G कनेक्टिविटी दी गई है।

बैटरी

IQOO Z5 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 44W फास्ट चार्जिंग और USB-C पोर्ट दिया गया है। फोन को 30 मिनट तक 58 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। फोन में एक दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। हालांकि ज्यादा वीडियो देखने या फिर गेमिंग के दौरान IQOO Z5 की बैटरी परफॉर्मेंस कम हो जाती है।

हमारा फैसला

अगर आप शानदार परफॉर्मेंस और दमदार गेमिंग वाला स्मार्टफोन चाहते हैं, तो IQOO Z5 एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित हो सकता है। लेकिन अगर आप एक उम्दा कैमरा फोन चाहते हैं, तो आपको IQOO Z5 की जगह दूसरा स्मार्टफोन देखना चाहिए।

chat bot
आपका साथी