5,000 से 50,000 रुपये तक में ये 6 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

5,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की कीमत में आने वाले इन 6 स्मार्टफोन्स के लेटेस्ट फीचर्स को दुनियाभर के यूजर्स पसंद कर रहे हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 30 Sep 2018 05:31 PM (IST)
5,000 से 50,000 रुपये तक में ये 6 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंद
5,000 से 50,000 रुपये तक में ये 6 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज हम आपको 6 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 5,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की है। इन स्मार्टफोन्स को यूजर्स इनके लेटेस्ट फीचर्स के कारण पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा इनकी कीमत भी इनके फीचर्स को जस्टिफाइड कर रही हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Xiaomi Redmi 6A: 6,000 रुपये से कम कीमत में बेहतर

Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच का IPS LCD डिस्प्ले। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम तो यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन 2GB/16GB और 2GB/32GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 300mAh की बैटरी लगी है।

कीमत: Xiaomi Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 5: 10,000 रुपये से कम कीमत में बेहतर

Xiaomi Redmi Note 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है। वहीं, इसका स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसका प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 पर काम करता है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

कीमत: Redmi Note 5 के 3GB रैम वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro: 15,000 रुपये से कम कीमत में बेहतर

Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। वहीं, इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। पावर के लिए इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज के 2 वेरियंट में आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है।

कीमत: Redmi Note 5 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

Nokia 6.1 Plus: 20,000 रुपये से कम कीमत में बेहतर

Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल है। वहीं, फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत: Nokia 6.1 Plus की कीमत 15,999 रुपये है।

Xiaomi Poco F1: 30,000 रुपये से कम कीमत में बेहतर

फोन में 6.18 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। इसका प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 पर काम करता है। वहीं, बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है। फोन 6GB/64GB, 6GB/128GB, 8GB/256GB के साथ आर्मड एडिशन(8GB/256GB) के 4 वेरिएंट में आता है।

कीमत: Xiaomi Poco F1 के 6GBरैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। जबकि, 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। आर्मड एडिशन की कीमत 29,999 रुपये है।

Oneplus 6: 50,000 रुपये से कम कीमत में बेहतर

Oneplus 6 में 6.28 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसका अस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 6GB/64GB, 8GB/128GB और 8GB/256 GB के तीन वेरिएंट में आता है।

कीमत: Oneplus 6 के 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, 8GB/128GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। जबकि, 8GB/256 GB वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप 

chat bot
आपका साथी