7,000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

7,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले इन 4 स्मार्टफोन्स में आपको लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:24 PM (IST) Updated:Sat, 29 Sep 2018 06:12 PM (IST)
7,000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पहली पसंद
7,000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए चार ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिनकी कीमत 7,000 रुपये से भी कम है। इन स्मार्टफोन्स में आपको लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। वहीं इनमें लगी बैटरी आपको एक दिन का आराम से बैकअप देती है। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Honor 7S

Honor 7S में 5.45 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। वहीं, बात करें इसके प्रोसेसर की तो यह क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 पर रन करता है। इसमें 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। इसमें 3020mAh की बैटरी है।

कीमत: Honor 7S स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है।

Micromax Yu Ace

Micromax Yu Ace में 5.45 इंच का एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 18:9 है। फोन 2GB /16GB और 3GB/32GB के दो वेरिएंट में आता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। वहीं बात करें इसके प्रोसेसर की तो यह क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6738 पर रन करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत: Micromax Yu Ace के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है।

Infinix Smart 2

Infinix Smart 2 में 5.45 इंच का एचडी प्लस IPS फुल व्यू डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसका प्रोसेसर क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 पर रन करता है। फोन 2GB /16GB और 3GB/32GB के दो वेरिएंट में आता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 3050mAh की बैटरी लगी है।

कीमत: Infinix Smart 2 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है।

Nokia 8110 4G

Nokia 8110 4G भी एक 4G फीचर फोन है। इसमें इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 240 X 320 पिक्सल है। इसमें 1.1GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 512MB की रैम है। वहीं इसमें 4GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको एलईडी लाइट के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। इसमें फ्रंट कैमरा का फीचर नहीं दिया गया है। इसमें 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में आपको 11 घंटे तक का टॉक टाइम मिलता है।

कीमत: Nokia 8110 4G की कींमत 6,140 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप 

chat bot
आपका साथी