Crossbeats Ignite Pro Review: क्या ये है एक बढ़िया बजट वाली स्मार्टवॉच?

क्या CrossBeats Ignite Pro स्मार्टवॉच पर 2999 रुपये खर्च करना बेहतर सौदा साबित होगा? आखिर CrossBeats Ignite Pro में ऐसा क्या खास है जो 3000 रुपये प्राइस कैटेगरी वाली दूसरी स्मार्टवॉच में नहीं मिलेगा? आइए जानते हैं CrossBeats Ignite Pro का आज का रिव्यू...

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 02:34 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:35 AM (IST)
Crossbeats Ignite Pro Review: क्या ये है एक बढ़िया बजट वाली स्मार्टवॉच?
यह CrossBeats Ignite Pro की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

कीमत - 2,999 रुपये

डिजाइन - 4/5

डिस्प्ले - 3.5/5

परफॉर्मेंस - 3.5/5

स्मार्ट फीचर्स - 4/5

बैटरी - 4/5

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। Crossbeats Ignite Pro स्मार्टवॉच को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। यह एक एंट्री लेवल बजट स्मार्टवॉच है। जिसकी टक्कर Tagg और Noise जैसी स्मार्टवॉच से होगी। हालांकि क्या CrossBeats Ignite Pro स्मार्टवॉच पर 2,999 रुपये खर्च करना बेहतर सौदा साबित होगा? आखिर CrossBeats Ignite Pro में ऐसा क्या खास है, जो 3000 रुपये प्राइस कैटेगरी वाली दूसरी स्मार्टवॉच में नहीं मिलेगा? आइए जानते हैं CrossBeats Ignite Pro का आज का रिव्यू...

डिजाइन और डिस्प्ले

Crossbeats Ignite Pro स्मार्टवॉच को मेडल बॉडी और स्कवॉयर शेप डिजाइन में पेश किया गया है। यह मैट फिनिश क्रोम फिनिश के साथ आता है। स्मार्टवॉच में टेक्सचर डिजाइन वाला सिलिकन स्ट्रैप दिया गया है, जो इसे प्रीमियम फील देने का काम करता है। इसकी क्वॉलिटी काफी शानदार है। इसके बैक में हर्ट रेट सेंसर और SPO2 सेंसर के साथ चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसे IP66 वाटर रेट प्रूफिंग के साथ पेश किया गया है। मतलब बारिश, गहरे पानी और पसीने में CrossBeats Ignite Pro स्मार्टवॉच जल्द खऱाब नहीं होगी।

कुल मिलाकर स्मार्टवॉच की बिल्ड-क्वॉलिटी काफी शानदार है। स्मार्टवॉच में अलग-अलग कलर के स्ट्रैप को कनेक्ट करना काफी सिंपल है। Crossbeats Ignite Pro स्मार्टवॉच के राइट साइड के पावर बटन दिया गया है। इसमें 1.7 इंच की टच कलर डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टवॉच को कई सारे वॉच फेस के साथ पेश किया गया है। हालांकि डिस्प्ले स्मूथनेस के मामले में सुधार की गुंजाइश है। यह काफी लाइटवेट है।

परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स

Crossbeats Ignite Pro का परफॉर्मेंस काफी ठीक-ठाक है। स्मार्टवॉच में कॉलिंग से लेकर फोन के सभी नोटिफिकेशन्स का अपडेट मिलता है। हालांकि फोन कॉल और मैसेज का रिप्लाई स्मार्टवॉच से नहीं दिया जा सकेगा। हालांकि बाकी सारे फोन फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट फीचर की बात करें, तो समार्टवॉच में Find My Phone का ऑप्शन दिया गया है। जिसकी मदद से फोन की करेंट लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा।

इसमें कई सारी थीम्स दी गई हैं। स्मार्टवॉच में WhatsApp, Gmail समेत सभी तरह के नोटिफिकेशन्स मिलते हैं। इसके अलावा फिटनेस फीचर्स के तौर पर रन, वॉक, साइकलिंग, ट्रेड-मिल, स्पिनिंग, योगा, बास्केटबॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन जैसे फीचर्स दिये गये हैं। साथ ही हर्ट रेट, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, अलॉर्म, स्ट्रेस मॉनिटर, कैमरा, वेदर, टाइमर, म्यूजिक, QR Code का सपोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी

CrossBeats Ignite Pro को CB Active ऐप से कनेक्ट किया जा सकेगा। इसके लिए CB Active ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करना होगा। ऐप को स्मार्टवॉच से कनेक्ट करना काफी आसान है। एक बार पेयरिंग होने के बाद स्मार्टवॉच की सभी गतिविधियों को स्मार्टफोन ऐप से ट्रैक किया जा सकेगा। साथ ही यूजर्स डेली और मंथली बेसिस पर अपने वर्कआउट का ट्रैक रिकॉर्ड रख पाएंगे।

बैटरी

Crossbeats Ignite Pro में चार्जिंग के लिए एक डेडिकेटेड चार्जर दिया गया है। स्मार्टवॉच में करीब एक हफ्ते की बैटरी लाइफ मिलती है। जो कि नॉर्मल इस प्राइस प्वाइंट में आने वाली स्मार्टवॉच में कम ही देखने को मिलता है। बैटरी के मामले में Crossbeats Ignite Pro काफी शानदार है।

हमारा फैसला

अगर आपका बजट कम है, तो आपके लिए Crossbeats Ignite Pro एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इसमें ब्लड ऑक्सीन, हर्ट रेट मॉनिटर जैसे बेहतरीन प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. साथ ही WhatsApp, Gmail के नोटिफिकेशन्स को एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा कॉलिंग नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा।

chat bot
आपका साथी