6000 रुपये से कम कीमत में खरीदें लेटेस्ट फीचर्स वाले ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स

आज हम आपको बजट रेंज में उपलब्ध दो ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 6,000 रुपये से कम है साथ ही इनमें लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:47 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:25 PM (IST)
6000 रुपये से कम कीमत में खरीदें लेटेस्ट फीचर्स वाले ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स
6000 रुपये से कम कीमत में खरीदें लेटेस्ट फीचर्स वाले ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बजट, मिड बजट या फिर प्रीमियम रेंज में कई स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोन्स की कीमत उसके हार्डवेयर और ब्रांड वैल्यू के हिसाब से होते हैं। आज हम आपको बजट रेंज में उपलब्ध दो ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 6,000 रुपये से कम है साथ ही इनमें लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें कैमरा से लेकर बैटरी और प्रोसेसर भी शामिल हैं। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में

XOLO ERA 1X PRO

इस स्मार्टफोन को 6,888 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था इस स्मार्टफोन की कीमत फिल्पकार्ट पर फिलहाल 5,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 720X1280 पिक्सल है। साथ ही फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाई जा सकती है। इस फोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल 4जी को सपोर्ट करता है। फोन में 2 जीबी रैम और 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Redmi 5A

इस स्मार्टफोन को आप 5,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का डिस्पले दिया गया है। फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट का कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

यह भी पढ़ें:

BSNL ने 29 रुपये का प्लान किया Revise, 1GB डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ

फेस्टिव सेल के दौरान Xaiomi ने की 85 लाख डिवाइस की बिक्री, कायम किया नया रिकॉर्ड

4030mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Vivo Y95 लॉन्च, जानें कीमत

chat bot
आपका साथी