32 इंच वाली इन 5 SMART LED TV को 17000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें

इन टीवी में आपको रियल विजुअल एक्सपीरियंस के साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:26 AM (IST)
32 इंच वाली इन 5 SMART LED TV  को 17000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें
32 इंच वाली इन 5 SMART LED TV को 17000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज हम आपके लिए चार ऐसी स्मार्ट एलईडी टीवी लेकर आए हैं जिनमें आपको 32 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा आपको इनमें बेहतर साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इन टीवी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इन्हें खरीदने के लिए आपको अपने जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी। आप इन टीवी को 17,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो जानते हैं इन डिवाइस के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Skyworth M20: 32 inch

टीवी में 32 इंच का वीए बैकलिट एलईडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1200:1 है। टीवी का रिफ्रेश रेट 60 Hz है और रिस्पॉन्स टाइम 8 ms है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 4.4 पर काम करता है। इसके नीचे की साइड में 10-10W के दो स्पीकर दिए गए हैं। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, 1 AV पोर्ट, 1 component वीडियो आउट पोर्ट, हैडफोन जैक और ethernet पोर्ट दिए गए हैं।

कीमत: Skyworth के 32 इंच टीवी की कीमत 12,999 रुपये है।

Thomsan Smart TV: 32 inch

टीवी में 32 का आईपीएस एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। इसमें आपको 1GB की रैम और 8GB की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा इसमें ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। इसमें आपको 10W के दो 2 ऑडियो स्पीकर्स मिलते हैं। टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत: Thomsan के 32 इंच स्मार्ट टीवी को आप 13,490 रुपये की कीमतमें खरीद सकते हैं।

Micromax Canvas 3: 32 inch

टीवी में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस पर आप अपने ई-मेल को भी एक्सेस कर सकते हैं। टीवी में आपको 1GB की रैम और 5.5GB की स्टोरेज मिलती है। वहीं, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। इसका प्रोसेसर क्वाड-कोर पर रन करता है। इसमें आप ऐप्पल के डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं आप इस पर Youtube की वीडियोज का मजा उठा सकते हैं।

कीमत: Micromax Canvas 3 के 40 इंच की टीवी की कीमत 13,999 रुपये है।

Mi TV 4A: 32 inch

Xiaomi के इस टीवी में 32 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। टीवी के पैनल्स 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। इसमें 1GB की रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है। पावर के लिए इसमें एमलॉजिक क्वाड-कोर चिपसेट लगा है।

कीमत: Mi TV 4A के 32 इंच एचडी मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है।

Blaupunkt: BLA32AS460

टीवी में 32 इंच का एचडी एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको एक्स्ट्रा साउंडबार मिलते हैं, जिनमें 30+60W साउंड आउटपुट इनेबल्ड हैं। टीवी में आपको 178-डिग्री व्यू एंगल का फीचर मिलता है, जिससे आप किसी भी एंगल से बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस पा सकते हैं। टीवी में आपको वाई-फाई, मीराकास्टिंग जैसे फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी के लिए तीन HDMI पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स और एक RJ45 इथरनेट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

कीमत: Blaupunkt के 32 इंच स्मार्ट साउंड टीवी की कीमत 16,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप 

chat bot
आपका साथी