ZTE Axon 11 का 4G वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

ZTE Axon 11 5G के बाद अब कंपनी ने इसका 4G वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P70 प्रोसेसर पर काम करता है (फोटो साभार ZTE)

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:29 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:29 AM (IST)
ZTE Axon 11 का 4G वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
ZTE Axon 11 का 4G वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोन निर्माता कंपनी ZTE ने इसी साल मार्च में चीनी मार्केट में ZTE Axon 11 5G को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इस स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट भी बाजार में उतार दिया है। 5G और 4G मॉडल में यूजर्स को प्रोसेसर में अंतर देखने को मिलेगा। जहां ZTE Axon 11 5G को Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर पर पेश किया गया था, वहीं ZTE Axon 11 4G MediaTek Helio P70 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इसके लॉन्च की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। 

कंपनी ने अभी तक ZTE Axon 11 4G की कीमत व उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। लेकिन वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह फोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी कीमत से जुड़ी जानकारी शेयर की जाएगी। 

ZTE Axon 11 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

ZTE Axon 11 4G में 6.47 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है। फोन में स्मॉल वॉटरड्रॉप नॉच और कर्व्ड ऐज दिए गए हैं। यह फोन MediaTek Helio P70 चिपसेट पर काम करता है जबकि कंपनी ने इसके 5G मॉडल को Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर पर पेश किया था। फोन में 4G VoLTE सपोर्ट दिया गया है और इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

ZTE Axon 11 4G में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप की सुविधा मिलेगी। जो कि बिल्कुल 5G मॉडल के ही समान है। फोन में 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी