Xiaomi ने Mi9 स्मार्टफोन के साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग पावर बैंक समेत ये प्रोडक्टस किए लॉन्च

Xiaomi ने 10000mAh का पावर बैंक लॉन्च किया है जो 10w वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:57 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:11 PM (IST)
Xiaomi ने Mi9 स्मार्टफोन के साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग पावर बैंक समेत ये प्रोडक्टस किए लॉन्च
Xiaomi ने Mi9 स्मार्टफोन के साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग पावर बैंक समेत ये प्रोडक्टस किए लॉन्च

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में Mi 9 हैंडसेट लॉन्च किया है। यह फोन दुनिया के पहले 20W वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इसी इवेंट में कंपनी ने 10000mAh का पावर बैंक लॉन्च किया है जो 10w वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। साथ ही नया 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग पैड दिया गया है जो 10w चार्जिंग पैड को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग कार डॉक भी लॉन्च किया गया है।

10000mAh Xiaomi वायरलेस फास्ट चार्जिंग पावर बैंक: 10W Qi वायरलेस फास्ट चार्जिंग USB PD/QC 3.0/QC 2.0 18W यूएसबी टाइप-सी इनपुट/आउटपुट (5V-3A / 9V-2A 12V-1.5A) 18W यूएसबी टाइप-ए आउटपुट (5V-2.4A / 9V-2A 12V-1.5A) एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज कर सकता है जिसमें 1 वायरलेस और 2 वायर्ड डिवाइस मौजूद हैं 18W चार्जर के साथ 4 घंटे और 10W चार्जर के साथ 6 घंटे तक का चार्जिंग टाइम देता है

20W Xiaomi वायरलेस कार चार्जर:

20W Qi वायरलेस फास्ट चार्जिंग 2.5D ग्लास सरफेस और थर्मल पैड मौजूद है पावर ऑन होन के बाद ब्लू रिंग लाइट जल जाता है। यह रात के समय ड्राइविंग करते हुए उपयोगी साबित होगी USB टाइप-सी इनपुट 5V/3A 9V/2A 12V/2A (18W) / 15V/1.8A 20V/1.35A (27W) हिडेन इंफ्रारेड सेंसर बिल्ट-इन है। यह फोन को डिटेक्ट कर लॉक देता है इसमें 81.5mm वाइड Clamp arm मौजूद है जो Mi 9 को सपोर्ट करेगी 20W कार चार्जर Mi 9 को शून्य से 45 फीसद तक आधे घंटे में चार्ज कर देता है कस्टम पावर एडप्टर के साथ आता है

Xiaomi 20W Qi वायरलेस चार्जिंग पैड में पहले से बेहतर हीट डिसिपेशन मौजूद है। इसके साथ अल्ट्रा क्वाइट फैन भी दिया गया है। यह Mi Mix 3 और Mi Mix 2S के अलावा Mi 9 को सपोर्ट करता है। इसमें 20V इनपुट दी गई है। कीमत की बात करें तो 10000mAh Xiaomi वायरलेस फास्ट चार्जिंग पावर बैंक की कीमत 149 चीनी युआन यानी करब 1,575 रुपये है। वहीं, वायरलेस कार चार्जर की कीमत 169 चीनी युआन यानी करीब 1,790 रुपये है। इसके अलावा Xiaomi 20W Qi वायरलेस चार्जिंग पैड 99 चीनी युआन यानी करीब 1,048 रुपये है। यह बिना चार्जर के साथ आएगा। इसके साथ ही 27W फास्ट चार्जर के साथ इसकी कीमत 149 चीनी युआन यानी करीब 1,575 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Honor Watch Magic स्मार्टवॉच की सेल अमेजन पर हुई शुरू, कीमत 13,999 रुपये से शुरू

Realme 2 Pro के दोनों वेरिएंट्स की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन दो डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, 12GB रैम समेत 6 कैमरा से है लैस

chat bot
आपका साथी