Redmi Note 10S स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा MediaTek Helio G95 प्रोसेसर

शाओमी के नए Redmi Note 10S स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है। नए स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर्स और साइड-माउटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं इस डिवाइस की कीमत और फीचर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 01:24 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:03 AM (IST)
Redmi Note 10S स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा MediaTek Helio G95 प्रोसेसर
Redmi Note 10S स्मार्टफोन की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया डिवाइस Redmi Note 10S भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर्स और साइड-माउटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को रेडमी नोट 10S में कुल पांच कैमरे के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी।     

Redmi Note 10S की स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 10S स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को रेडमी नोट 10S में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।       

शाओमी ने फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 10S स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी 

Redmi Note 10S स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। 

Redmi Note 10S की कीमत 

Redmi Note 10S स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश : 14,999 रुपये और 15,999 रुपये है। यह डिवाइस डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और Shadow ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की बिक्री 18 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।  

Redmi Note 10 Pro

बता दें कि शाओमी ने Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन को मार्च 2021 में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। Redmi Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें Redmi Note 10 Pro Max के मेन 108MP की जगह 64MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सारे स्पेसिफिकेशन्स एक समान हैं। फोन  में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है।

इसका रेजोल्य़ूशन 2400/1080 पिक्सल है। यह HDR 10 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोन 3D कर्व्ड ग्लास बॉडी डिजाइन के साथ आएगा। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, डबल टैप जेस्चर का सपोर्ट दिया गया है।

chat bot
आपका साथी