Redmi 9i Sport और Redmi 9a Sport भारत में लॉन्च, 13MP के साथ मिलेगा MediaTek Helio G25 प्रोसेसर

Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन Redmi 9i Sport और 9a Sport ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इन दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 चिप दी गई है। इसके साथ ही दोनों फोन में 13MP का कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 01:06 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 01:06 PM (IST)
Redmi 9i Sport और Redmi 9a Sport भारत में लॉन्च, 13MP के साथ मिलेगा MediaTek Helio G25 प्रोसेसर
Xiaomi Redmi 9i Sport और 9a Sport की फाइल फोटो कंपनी की साइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) ने चुपके से भारत में अपने दो बजट डिवाइस रेडमी 9आई स्पोर्ट (Redmi 9i Sport) और रेडमी 9ए स्पोर्ट्स (Redmi 9A Sport) को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन साधारण है। दोनों डिवाइस में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही रेडमी 9आई स्पोर्ट्स और रेडमी 9ए स्पोर्ट्स स्मार्टफोन में एचडी प्लस स्क्रीन, 5MP का फ्रंट कैमरा और 13MP का रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, ये दोनों डिवाइस भारतीय बाजार में मौजूद रियलमी, वीवो और ओप्पो के बजट स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देंगे।

Redmi 9i Sport और 9a Sport की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने Redmi 9i Sport और 9a Sport स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इन दोनों स्मार्टफोन में छोटा-सा वाटर-ड्रॉप नॉच है। इन दोनों हैंडसेट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को रेडमी 9आई स्पोर्ट्स और 9ए स्पोर्ट्स के रियर में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 13MP का सिंगल कैमरा मिलेगा।

रेडमी 9ए स्पोर्ट्स और 9आई स्पोर्ट्स स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G25 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा दोनों हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा दोनों में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, 3.5एमएम हेडफोन जैक, 4G VoLTE, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Redmi 9i Sport और 9a Sport के अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो Redmi 9i Sport और 9a Sport में सुरक्षा के लिहाज से फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इन दोनों स्मार्टफोन की बॉडी में P2i की कोटिंग की गई है।

Redmi 9A Sport की कीमत

Redmi 9A Sport 2GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 6,999 रुपये

Redmi 9A Sport 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 7,999 रुपये

यह स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और Metallic ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है

Redmi 9i की कीमत

Redmi 9i Sport 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 8,799 रुपये

Redmi 9i Sport 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 9,299 रुपये

यह स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और Metallic ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है

chat bot
आपका साथी