120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Mi 10 Ultra हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Mi 10 Ultra स्मार्टफोन में यूजर्स को 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें 120x अल्ट्रा जूम कैमरा दिया गया है

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 07:41 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 07:41 AM (IST)
120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Mi 10 Ultra हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Mi 10 Ultra हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया गया है और इस इवेंट में Mi 10 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Mi 10 Ultra लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120x अल्ट्रा जूम कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि अभी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इसे भारत समेत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं Mi 10 Ultra की कीमत से लेकर फीचर्स तक सब—कुछ।

Xiaomi Mi 10 Ultra की कीमत

Mi 10 Ultra के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,299 यानि करीब 57,000 रुपये है। जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 5,59 यानि लगभग 60,100 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 करीब 64,400 रुपये है। वहीं हाई एंड वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 लगभग 75,200 रुपये है। इसमें 16GB रैम और 512GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी सेल चीन में 16 अगस्त से शुरू होगी। 

Mi 10 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्

Mi 10 Ultra को MIUI 12 के साथ एंड्राइड 10 पर पेश किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। यह Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। खास बात है कि यह स्मार्टफोन वीसी लिक्विड कूलिंग, मल्टी लेयर ग्रेफाइड और थर्मल सेंसर ऐरे फीचर्स से लैस है जो कि फोन के टेम्प्रेचर को मैनेज करता है।

Mi 10 Ultra में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 20MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 12MP का पोट्रेट कैमरा और 120x अल्ट्रा जूम कैमरा दिया गया है कि टेलिफोटो शूटर के साथ आता है। फोन का कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। वहीं फोन का सेल्फी कैमरा 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी