Xiaomi FlipBuds Pro ईयरबड्स से उठा पर्दा, डीप न्वाइज रिडक्शन के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

FlipBuds Pro ईयरबड्स से पर्दा उठ गया है। इस ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को ईयरफोन में टच कंट्रोल समेत फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं FlipBuds Pro ईयरबड्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

By Ajay VermaEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:33 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:33 AM (IST)
Xiaomi FlipBuds Pro ईयरबड्स से उठा पर्दा, डीप न्वाइज रिडक्शन के साथ मिलेगी दमदार बैटरी
Xiaomi FlipBuds Pro ईयरफोन की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने FlipBuds Pro ईयरबड्स को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। इस ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को ईयरफोन में टच कंट्रोल समेत फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं FlipBuds Pro ईयरबड्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...  

Xiaomi FlipBuds Pro की कीमत 

कंपनी ने FlipBuds Pro की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 9,100 रुपये) रखी है। इस डिवाइस की बिक्री 21 मई से शुरू होगी। शाओमी फ्लिपबड्स प्रो की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। 

Xiaomi FlipBuds Pro के फीचर्स

Xiaomi ने FlipBuds Pro ईयरफोन में शानदार साउंड के लिए 11mm का सुपर डायनेमिक ड्राइवर दिया है। इसके साथ ही ईयरबड्स में क्वॉलकॉम की QCC5151 चिप दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को ईयरबड्स में न्वाइज रिडक्शन मिलेगा, जो 99 प्रतिशत तक बैकग्राउंड की आवाज को बंद कर देता है। 

शाओमी के लेटेस्ट फ्लिपबड्स प्रो ईयरफोन में लो-लैटेसी मोड दिया गया है। साथ ही यूजर्स को ईयरबड्स में स्मार्ट कनेक्ट फीचर मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स एक साथ दो डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे। इसके अलावा ईयरफोन में डेली, ऑफिस और एयर ट्रेवल जैसे मोड दिए गए हैं।   

ईयरबड्स के अलावा यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

बता दें कि ईयरबड्स के अलावा कंपनी ने रेडमी नोट 10S को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi Note 10S स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio G95 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

रेडमी नोट 10S क्वाड कैमरा सेटअप से लैस है। इस स्मार्टफोन में पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी