ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y52 5G

Vivo ने Y-सीरीज के नए डिवाइस Vivo Y52 5G से पर्दा उठा दिया है। Vivo Y52 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं वीवो वाय52 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 12:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 12:13 PM (IST)
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y52 5G
Vivo के स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की दिग्गज टेक कंपनी Vivo ने Y-सीरीज के नए डिवाइस Vivo Y52 5G को यूरोप में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में Dimensity 700 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग से लैस है।   

Vivo Y52 5G की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y52 5G स्मार्टफोन में डुअल नैनो सिम स्लॉट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकेगा। 

कैमरा सेक्शन

कंपनी ने Vivo Y52 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 2MP का मैक्रो और 2MP का बोकेह लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी

पावर बैकअप के लिए वीवो वाय52 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। 

Vivo Y52 5G की कीमत 

Vivo Y52 5G स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत मिड-बजट रेंज में रखी जाएगी। इसके अलावा यह भी जानकारी नहीं मिली है कि वीवो वाय52 5G स्मार्टफोन को कब तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। 

बता दें कि कंपनी ने मार्च में Vivo Y72 5G को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत THB 9,999 यानि करीब 23,999 रुपये है। Vivo Y72 5G में 1080 x 2400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जो कि वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 700 चिपसेट पर पेश किया गया है।

पावर बैकअप के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ओएस पर काम करता है और इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

chat bot
आपका साथी