5,000mAh की बैटरी और 6GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y20G, कीमत 15,000 रुपये से कम

Vivo का नया स्मार्टफोन Vivo Y20G भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें HyperEngine Game तकनीक का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं Vivo Y20G की कीमत और फीचर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 02:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 02:13 PM (IST)
5,000mAh की बैटरी और 6GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y20G, कीमत 15,000 रुपये से कम
Vivo Y20G स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Vivo ने Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y20G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में गेमर्स के लिए HyperEngine Game तकनीक दी गई है, जो वीडियो गेम के लोडिंग टाइम को कम करने के साथ बेहतर गेमिंग का अनुभव प्रदान करती है। इसके अलावा Vivo Y20G में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।

Vivo Y20G की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y20G स्मार्टफोन FunTouch OS 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।      

कैमरा सेक्शन

फोटोग्राफी के लिए वीवो ने Vivo Y20G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 2MP का बोकेह लेंस और तीसरा 2MP मैक्रो शूटर है। इसके साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी

Vivo Y20G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनेस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

Vivo Y20G की कीमत 

Vivo Y20G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन Obsidian ब्लैक और Purist ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया, पेटीएम और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Vivo Y20

बता दें कि वीवो ने पिछले साल दिसंबर में Vivo Y20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत बजट रेंज में है। Vivo Y20 (2021) स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित FunTouch OS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,600×720 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Helio P35 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

वीवो ने फोटोग्राफी के लिए Vivo Y20 (2021) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का बोके सेंसर और तीसरा 2MP मैक्रो लेंस है। साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी