44MP ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V20 Pro 5G लॉन्च, ये है सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

फोन की बिक्री आज से ही शुरू हो गई है। ग्राहक फोन को Flipkart Amazon के साथ ही ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 01:11 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 01:11 PM (IST)
44MP ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V20 Pro 5G लॉन्च, ये है सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo के 5G स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G का इंतजार खत्म हो गया है। Vivo की तरफ से फाइनली Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 29,990 रुपये है। फोन की बिक्री आज से ही शुरू हो गई है। ग्राहक फोन को Flipkart, Amazon के साथ ही ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

मिल रहे शानदार ऑफर 

फोन की खरीद पर ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही फोन की खरीद पर 2,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को 12 माह की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीद जा सकेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन Midnight Jazz, Sunset Melody दो कलर ऑप्शन में आएगा। 

क्या है खासियत 

यह एक 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। फोन की थिकनेस 7.39mm है। फोन का वजन 170 ग्राम है। फोन AG Mate Glass फिनिश, AF वैक्यूम कोटिंग, ड्यूल टोन स्टेप डिजाइन के साथ आता है। 

स्पेसिफिकेशन्स  

Vivo V20 Pro स्मार्टफोन में 6.44 इंच में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है। Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 765G 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो vivo V20 Pro 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 64MP का नाइट कैमरा मिलेगा। वहीं 8MP का मल्टी फंक्शन कैमरा और एक मैक्रो कैमरा दिया गया है। यह मैक्रो कैमरा 2.5 सेमी दूर से शानदार फोटो क्लिक कर पाएगा। फोन में 120 डिग्री सुपर वाइड मोड, सुपर नाइट मोड, मोशन ऑटो फोकस, स्टाइल नाइट फिल्टर, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो जैसे मोड दिये गये हैं। वही फोन के फ्रंट में 44MP Eye AF ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही सेकेंड्री लेंस के तौर पर 8MP वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फ्रंट कैमरे में डबल एक्सपोजर दिया गया है। फ्रंट कैमरे की मदद से 60fps पर 4k सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं 240fps पर स्लो मोशन रिकार्ड कर पाएंगे।  फोन में  मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट, सुपर नाइट सेल्फी जैसे कैमरा मोड मिलेंगे। Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है,  जो 33W फ्लैश चार्जर के साथ आएगा।  का मोनो कैमरा, 2.5 2MP का कैमरा मिलेगा, जो f/2.2 के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 44MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसका दूसरा कैमरा 8MP का होगा। 

chat bot
आपका साथी