Vivo U20 का 8GB रैम वेरिएंट हुआ लॉन्च, पढ़ें कीमत से फीचर्स तक सभी डिटेल्स

Vivo U20 के लिए भी कंपनी के आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। रैम छोड़कर बाकी के फीचर्स पहले जैसे ही हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 03:57 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 03:57 PM (IST)
Vivo U20 का 8GB रैम वेरिएंट हुआ लॉन्च, पढ़ें कीमत से फीचर्स तक सभी डिटेल्स
Vivo U20 का 8GB रैम वेरिएंट हुआ लॉन्च, पढ़ें कीमत से फीचर्स तक सभी डिटेल्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने कुछ ही समय पहले अपना Vivo U20 (रिव्यू) हैंडसेट लॉन्च किया था। उस समय इस फोन का केवल 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट ही पेश किया गया था। अब इसका 8 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया गया है। इसे सेल के लिए भी कंपनी के आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। रैम छोड़कर बाकी के फीचर्स पहले जैसे ही हैं।

Vivo U20 (रिव्यूके नए वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता: इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। इसे कंपनी के आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, ICICI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी 5 फीसद का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Axis बैंक के कार्ड्स से पेमेंट करने पर भी 5 फीसद का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर्स 31 दिसंबर तक उपलब्ध हैं।

जियो यूजर्स को 6,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जाएंगे। साथ ही बजाज, IDFC फर्स्ट बैंक, HDB और होम क्रेडिट के जरिए यह फोन EMI पर खरीदा जा सकेगा। इस फोन को रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Vivo U20 के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS 9 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें Sony IMX499 सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी